मुजफ्फरपुर :  बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने यहां पीड़ित व्यवसायी से मिलकर ढांढस बंधाते हुए प्रदेश की नई सरकार को जमकर घेरा. नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि जदयू के लोग व्यवसायियों से रंगदारी मांग रहे हैं और परेशान कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार में कानून व्यवस्था पर विजय सिन्हा ने खड़े किए सवाल 
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार की सरकार इस मामले की जांच निष्पक्ष रूप में करवाने का काम करे और जो भी लोग इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो चाहे इसमें नेता और प्रशासन के लोग हीं क्यों ना हो. मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड स्थित रंजन वस्त्रालय में घुसकर दिन दहाड़े डेढ़ करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी जिसके बाद इनसे मिलने विजय सिन्हा पहुंचे थे. 


सरकार गुंडों को संरक्षण दे रही है- विजय सिन्हा
मुजफ्फरपुर में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने बिहार सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि सरकार गुंडों को संरक्षण दे रही है. उन्होंने बताया कि बीजेपी के लोग व्यवसायी से रंगदारी मांगने और किसी को परेशान करने वालों को नहीं छोड़ेंगे. मुजफ्फरपुर शहर में दिन दहाड़े ही रंगदारी मांगे जाने वाले मामले में पीड़ित परिवार से मिलकर उन्होंने ढांढस बंधाया. 


मुजफ्फरपुर के व्यवसायी से रंगदारी मांगने का मामला आया प्रकाश में 
उन्होंने कहा की बिहार के अन्दर खुद सरकार के लोग ही इसमें शामिल हैं और इसका जीता-जागता उदाहरण अब मुजफ्फरपुर के व्यवसायी से रंगदारी मांगने का मामला है. राजद और जदयू पर बरसते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा बिहार में जो घटना हो रही है राजद और जदयू के लोगों के द्वारा की जा रही है और सरकार में बैठे कई ऐसे लोग हैं जो इसमें शामिल हैं, वह दागी लोग है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में जंगलराज नहीं बल्कि गुंडा राज चल रहा है और रंगदारी मांगने वाले जदयू के लोग हैं. 


ये भी पढ़ें- Jhakhand: दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजनीतिक हलचल तेज, राष्ट्रपति से कर सकते हैं मुलाकात