झारखंड में ‘ऑपरेशन लोटस’ हुआ फेल, CM चंपई ने हासिल किया जादुई आंकड़ा
Jharkhand Politics: झारखंड की नई चंपई सोरेन की सरकार ने बहुमत साबित कर लिया है. इसके साथ ही झारखंड में ‘ऑपरेशन लोटस’ का प्लान विफल हो गया है.
रांची:Jharkhand Politics: कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के बहुमत साबित करने के बाद सोमवार को कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ‘ऑपरेशन लोटस’ विफल रहा है तथा यह जनता की ताकत को साबित करता है. चंपई सोरेन सरकार ने सोमवार को सदन में विश्वासमत हासिल कर लिया. कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘झारखंड विधानसभा में ‘इंडिया’ गठबंधन का विश्वास मत हासिल करना लोगों की शक्ति को साबित करता है. हम लोकप्रिय रूप से चुनी हुई सरकार हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लोगों की आवाज को खत्म नहीं कर सकता. ईडी जैसी एजेंसियों का उपयोग करके लोकतंत्र को नष्ट करने के केंद्र के फासीवादी प्रयासों का पूरी ताकत से विरोध किया जाएगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (भाजपा ने) झारखंड के आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों की सरकार पर हमला किया और लोकसभा चुनाव में उन्हें उनके गुस्से का सामना करना पड़ेगा.’’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘हमने आसानी से विश्वास मत जीता है. भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस’ असफल हो गया है. पहले उन्होंने (पूर्व मुख्यमंत्री) हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया, उनसे इस्तीफा दिलवाया. फिर उन्होंने चंपई सोरेन के शपथ ग्रहण में देरी की.’’
जयराम रमेश ने कहा, ‘‘यह सरकार एक वर्ष के शेष कार्यकाल तक बनी रहेगी और हमने जो काम किया है उसके आधार पर हम झारखंड के लोगों के पास नए जनादेश के लिए जाएंगे.’’ बता दें कि सीएम चंपई सोरेन को विश्वास मत के समर्थन में 47 वोट प्राप्त हुए. जबकि इसके विरोध में 29 वोट पड़े. सत्तापक्ष के समर्थन में जो 47 वोट पड़े, उसमें जेएमएम के 27, कांग्रेस के 17, आरजेडी के 1, झाविमो के 1, सीपीआई-एमएल के 1 और मनोनीत एक विधायक का वोट दिया है.
इनपुट- भाषा
ये भी पढ़ें- बिहारी छोरे पर आया इंडोनेशिया की लड़की का दिल, मोतिहारी आकर रचाई शादी, देखें फोटो