Pakistan News: 'बिहारी' शब्द पर पाकिस्तान की सिंध असेंबली में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, असेंबली में पाकिस्तानी नेताओं ने सिंध प्रांत के विधायक सैयद एजाज उल हक को बिहारी कहकर मजाक उड़ाया. इससे सैयद एजाज उल हक भड़क गए. उन्होंने मजाक उड़ाने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि आज तुम्हारे पास जितना है, उतना हम छोड़ के आए थे. सैयद एजाज उल हक ने कहा कि बिहारी वो लोग हैं जिन्होंने पाकिस्तान बनाया. उन्होंने कहा कि बिहारी गाली नहीं है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि यह शब्द न केवल गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है, बल्कि इससे एक पूरे समुदाय का अपमान हो रहा है, जिसने पाकिस्तान के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी. सैयद एजाज उल हक ने कहा कि बिहारी वो लोग हैं जिन्होंने पाकिस्तान बनाया था. आज आप इन्हें गाली समझते हैं? यह भूलना उनकी कुर्बानियों का अपमान है. उन्होंने कहा कि आप भूल गए कि ये बिहारी कौन हैं? ये वो बिहारी हैं, जिनकी वजह से पाकिस्तान वजूद में आया है.


ये भी पढ़ें- 'अमित शाह पागल हो चुके हैं...', गृहमंत्री पर लालू यादव का विवादित बयान पर भड़की BJP


पाकिस्तानी विधायक ने कहा कि बिहारियों ने ही नारा लगाया था कि बंट के रहेगा हिंदुस्तान, बनकर रहेगा पाकिस्तान. आज 50 साल गुजारने के बावजूद बांग्लादेश में, जो पाकिस्तान का नारा लगा रहे हैं, पाकिस्तान जिंदाबाद का वो ये बिहारी हैं. आज आप गाली समझ रहे हैं बिहारी को? आज आप बिहारियों को गैरकानूनी तारिक-ए-वतन कह रहे हैं? आज आप बिहार को, बिहारी लब्ज को गाली बता रहे हैं. एजाज उल हक ने कहा कि यह मेराज दाद की कुर्बानियों का शाबर है पाकिस्तान, किसी ने जागीर नहीं दी. हम अपने हिस्से का पाकिस्तान अपने साथ लाए थे. लड़ कर लाए थे, मर कर लाए थे, मिट कर लाए थे. आज तुम्हारे पास जितना है, इतना हम छोड़ के आए थे.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!