पटना: बिहार में इन दिनों बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुद्दा बने हुए है. जहां देखों उनके नाम की चर्चाएं आसानी से सुनने को मिल जाएगी. राजनेतिक गलियारों में भी उनके नाम को लेकर खूब बयानबाजी हो रही है. साथ ही बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बयानबाजी को लेकर जब पप्पू यादव से पूछा गया कि जब बागेश्वर बाबा का दरबार लगेगा तो क्या आप जाएंगे?, इस बात पर पप्पू यादव ने हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि.....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पप्पू यादव ने सीएम से की ये बड़ी मांग
बता दें कि पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार को सुझाव और मांग करते हुए कहा कि बिहार सरकार अंधविश्वास निवारण कानून के तहत राज्य में आने से ऐसे लोगों रोक सकती है जो किसी पार्टी के एजेंडे के माध्यम से चलते है और उन्हीं को बोली भी बोलते है. धीरेंद्र शास्त्री भी उन्हीं बाबाओं में से एक है. ऐसे लाइजनिंग बाबाओं पर कार्रवाई होनी चाहिए.


भाजपा के लिए काम करते है धीरेंद्र शास्त्री
पप्पू यादव ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री भाजपा के लिए काम करते है. उनके एजेंडा को फैलाने का काम करते है. साथ ही कहा कि बिहार में राजस्थान जैसा वीरेंद्र धाम चाहिए, मध्यप्रदेश जैसा बागेश्वर धाम नहीं चाहिए. अगर धीरेंद्र शास्त्री में शक्तियां तो क्या हर साल आने वाली बाढ़ को खत्म कर पाएंगे?, क्या वो बिहार की गरीबी खत्म कर पाएंगे. दूसरी बात, क्या बिहार की सभी फैक्ट्रियां शुरू हो जाएगी? यहां जो बेरोजगारी फैली हुई है क्या वो खत्म हो जाएगी. अगर बागेश्वर बाबा ऐसा करते दे तो में अपने दोनों हाथों को उनके चरण में कर दूंगा.


जानकारी के लिए बता दें कि मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर शनिवार को पप्पू यादव और  जगदानंद सिंह पर परिवाद दायर की गई. इस मामले पर परिवादी ने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करोड़ों हिन्दुओं की भावना के केंद्र हैं और उनके खिलाफ में जगदानंद सिंह और पप्पू यादव के द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी से आहत होकर मामला दर्ज करवा रहा हूं.


ये भी पढ़िए- Desi Bhabhi Dance Video: पिंक साड़ी में देसी भाभी ने दिखाए ऐसे हॉट मूव्स, नेटिजंस का मुंह रह गया खुला का खुला