Pappu Yadav News: धक्का-मुक्की कांड में राहुल के साथ चट्टान बनकर खड़े हैं पप्पू यादव, इसके पीछे की पॉलिटिक्स समझें
Bihar Politics: संसद में हुए धक्का-मुक्की कांड को लेकर राजनीतिक पारा काफी चढ़ा हुआ है. इस मामले में बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी राहुल गांधी के साथ चट्टान के साथ खड़े हैं.
Bihar Politics: संसद में गुरुवार (19 दिसंबर) को हुए धक्का-मुक्की कांड को लेकर राजनीतिक पारा काफी चढ़ा हुआ है. इस घटना पर बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. राहुल गांधी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 (हत्या का प्रयास), धारा 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), धारा 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), धारा 121 (सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य से विचलित करने के लिए चोट पहुंचाना), धारा 351 (आपराधिक धमकी) और धारा 125 (दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच के लिए यह मामला दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया जा सकता है. वहीं विपक्षी सांसद इस मामले में राहुल गांधी के साथ खड़े हुए हैं. विपक्षी सांसद आज (शुक्रवार, 20 दिसंबर) विजय चौक से संसद तक मार्च कर रहे हैं. बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी इस घटना पर राहुल गांधी के साथ चट्टान के साथ खड़े हैं.
पप्पू यादव ने इस घटना को पूर्व नियोजित बताया. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले ही इस घटना की पूरी स्क्रिप्ट लिख ली गई थी. पप्पू यादव ने कहा कि सदन के भीतर हम थे. ये दो वीडियो सामने क्यों नहीं ला रहे हैं? एक महिला को अपमानित करने वाला और दूसरा धक्का देने वाला. पूर्णिया सांसद ने कहा कि पप्पू यादव ना होता तो ये लोग प्रियंका गांधी को धक्का देते. सीपीएम के एमपी को धक्का दिया. पप्पू यादव ने कहा कि ये लोग लाठी लेकर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि ये लोग बाबा साहेब के मुद्दे से भटकाना चाहते हैं. राहुल जी पूछ रहे हैं तो निशिकांत दुबे उन्हें गुंडा कहते हैं. ये लोग इबीसी और ओबीसी के खिलाफ हैं. पूर्णिया सांसद ने कहा कि हिंदुस्तान में रहना है तो आंबेडकर-आंबेडकर करना होगा. संविधान ने हमें आर्थिक और राजनीतिक आजादी दी है.
ये भी पढ़ें- 'राहुल गांधी में इतना भी संस्कार नहीं कि..' संसद में धक्का-मुक्की विवाद पर भड़की BJP
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि पप्पू यादव की ओर से राहुल गांधी का पक्ष लेने के पीछे बड़ा सियासी कारण है. उनका कहना है कि पप्पू यादव खुद को कांग्रेसी बताते हैं, लिहाजा राहुल गांधी का पक्ष लेना उनकी मजबूरी है. इतना ही नहीं बिहार में राजद और कांग्रेस के रिश्तों में कड़वाहट देखने को मिल रही है. अगर आगे चलकर दोनों दलों के रास्ते अलग हुए तो प्रदेश कांग्रेस में पप्पू यादव को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!