Pappu Yadav News: बिहार के बाहुबली नेता और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्हें एक के बाद एक धमकियां मिल रही है. हाल ही में सांसद पप्पू यादव के निवास अर्जुन भवन को उड़ाने की धमकी मिली थी. इन धमकियों के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम भी सामने आया. हालांकि पुलिस की जांच के दौरान कुछ और ही कहानी निकली. पूर्णिया पुलिस के मुताबिक, यह लेटर फर्जी है. पूर्णिया के एसपी बताया कि पप्पू यादव को जितनी भी धमकियां मिली हैं, उन्हें पुलिस गंभीरता से ले रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि सांसद के निवास को उड़ाने का मामला फर्जी पाया गया है. एसपी ने कहा कि सांसद पप्पू यादव को सुपौल निवासी कुंदन कुमार के नाम से एक धमकी भरा लेटर भेजा गया था. एसपी के मुताबिक, लेटर भेजने वाला इतना शातिर था कि उसने नाम और पत्र को कंप्यूटर से प्रिंट करवाकर लिफाफे में चिपकाया था. साथ ही पत्र भी कंप्यूटर से टाइप किया गया ताकि हैंडराइटिंग से पहचान न हो सके. एसपी के अनुसार, कुंदन कुमार को फंसाने के लिए किसी ने उसके नाम का इस्तेमाल किया है.


ये भी पढ़ें- खर्च किया ₹1 दिखाया 10 रुपये, एजेंसियों ने दिए लोकसभा चुनाव खर्चे का फर्जी बिल!


वहीं धमकी भरा लेटर भेजने के मामले में पुलिस अब कुरियर वाले से पूछताछ कर रही है. पुलिस लेटर पोस्ट करने वाले का पता लगाने में जुटी है. साथ ही कुरियर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि धमकी देने वाले तक पहुंचा जा सके. एसपी ने बताया कि पप्पू यादव ने कई बार लिखित और मौखिक सूचना दी है, जिसके मुताबिक उन्हें अलग-अलग तरीके से धमकी दी जा रही है. पुलिस भी इसकी गहराई से जांच कर रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इसमें कौन लोग शामिल है और उनकी मंशा क्या है?


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!