Pashupati Paras: पशुपति पारस को नहीं खाली करना पड़ेगा बंगला! भवन विवाद में `हाई कोर्ट ने लगाया स्टे
Pashupati Paras News: हाईकोर्ट ने 13 नवंबर तक स्टे ऑर्डर दिया है. इससे रालोजपा अध्यक्ष को कुछ दिनों के लिए राहत मिल गई है.
Pashupati Paras Party RLJP Office Case: पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस (Pashupati Paras) को बंगला विवाद में पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) से बड़ी राहत मिली है. उच्च न्यायालय ने पटना स्थित उनके पार्टी (आरएलजेपी) कार्यालय को खाली करने वाले आदेश पर स्टे लगा दिया है. दरअसल, पारस को बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने सात दिनों के अंदर पार्टी कार्यालय वाला सरकारी बंगला खाली करने का आदेश दिया था. इस आदेश के खिलाफ रालोजपा ने पटना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पार्टी को 15 दिनों का समय देते हुए 13 नवंबर तक स्टे लगा दिया है.
न्यायाधीश मोहित कुमार शाह की खंडपीठ के सामने आरएलजेपी के वकील आशीष गिरी और वाईबी गिरी ने अपनी दलीलें रखीं. वहीं भवन निर्माण विभाग की ओर से एडवोकेट पीके शाही केस लड़ रहे हैं. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद 13 नवंबर तक स्टे ऑर्डर दिया है. इससे रालोजपा अध्यक्ष को कुछ दिनों के लिए राहत मिल गई है. जिसके बाद रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि हम न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हैं. अगर यह कार्यालय नहीं मिलता है तो कोई भी दूसरा कार्यालय हमें मिलेगा हमें मंजूर होगा.
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन के साथ हुआ खेला! JMM के खिलाफ ही दोस्ताना संघर्ष, J&K का रिजल्ट था घातक
बता दें कि लोकसभा चुनाव के समय से बीजेपी और जेडीयू दोनों ही एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) को भाव नहीं दे रही हैं. हाल ही में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई एनडीए की एक महत्वपूर्ण बैठक में पशुपति पारस को नहीं बुलाया गया था. इसके बाद भी रालोजपा की ओर से कहा गया कि वह अनदेखी के बावजूद एनडीए गठबंधन का एक अभिन्न अंग बनी हुई है. रालोजपा अध्यक्ष पशुपति पारस ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी अभी भी एनडीए का हिस्सा है. एनडीए की बैठक के बाद पारस ने अपनी पार्टी के भविष्य पर विचार-विमर्श करने के लिए एक अलग से पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई थी. इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज और पूर्व सांसद चंदन सिंह सहित प्रमुख नेता शामिल हुए थे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!