Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: इंडिया ब्लॉक में चुनावी तालमेल पूरी तरह धरातल पर नहीं उतर पाया है. सूबे की कई सीटों पर इंडिया ब्लॉक के घटक दलों में मुकाबला होने वाला है. कुछ ऐसी ही स्थिति जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिली थी.
Trending Photos
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए और जेएमएम के अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक के बीच मुख्य मुकाबला है. सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी बेताब है तो जेएमएम अपने सियासी दबदबे को बनाए रखना चाहती है. हालांकि, इंडिया ब्लॉक में सीएम हेमंत सोरेन के साथ खेला हो गया. जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन के घटक दलों में चुनावी तालमेल पूरी तरह धरातल पर नहीं उतर पाया है. सूबे की कई सीटों पर इंडिया ब्लॉक के घटक दलों में मुकाबला होने वाला है. इससे एनडीए काफी खुश हो रही है. दरअसल, अगर इंडिया ब्लॉक के घटक दल आपस में लड़ेंगे तो उसका फायदा एनडीए को मिल सकता है.
गठबंधन में विश्रामपुर सीट राजद के हिस्से में आई थी. कांग्रेस ने भी यहां से सुधीर कुमार चंद्रवंशी को अपना प्रत्याशी बना दिया. इससे नाराज राजद ने कांग्रेस कोटे की छतरपुर सीट पर भी अपना प्रत्याशी दे दिया है. कुछ ऐसी ही स्थिति भाकपा माले और झारखंड मुक्ति मोर्चा के हिस्से वाली सीटों पर भी पैदा हुई है. धनवार सीट पर भाकपा माले ने राजकुमार यादव को टिकट दिया है, जबकि मोर्चा ने यहां से निजामुद्दीन अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी चुनाव लड़ रहे हैं. मरांडी को इसका सीधा लाभ मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- झारखंड के रण में परिवारवाद की भरमार, दांव पर सभी सातों मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा!
इसी तरह से जम्मू-कश्मीर में भी कांग्रेस ने आखिरी समय में सात सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के खिलाफ ही अपने उम्मीदवार उतार दिए थे. इन सात सीटों में कांग्रेस पार्टी किसी भी सीट पर मुख्य मुकाबले में नहीं आ सकी, जबकि इस कारण से एनसी 3 सीटें हार गई. कांग्रेस पार्टी की ओर से भले ही इसे दोस्ताना संघर्ष का नाम दिया गया हो, लेकिन इससे नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला काफी नाराज हुए थे. अब यही वाला खेल झारखंड में भी चल रहा है. महाराष्ट्र में भी कुछ इसी तरह का हाल है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!