Karpoori Thakur Bharat Ratna: भारत रत्न की घोषणा पर कर्पूरी ठाकुर का परिवार खुश, एक-दूसरे को खिलाई मिठाई
Karpoori Thakur Bharat Ratna: कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती से एक दिन पहले भारत रत्न देने की केंद्र सरकार ने घोषणा की है. इसको लेकर परिवार में खुशी का माहौल है.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की आज यानी 24 जनवरी को 100वीं जयंती है.
100वीं जयंती से ठीक एक दिन पहले मोदी सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया है.
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने से जननायक का परिवार काफी खुश है. जैसे ही इसकी घोषणा हुई पूरे परिवार ने मिठाई बांटी.
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद गांव में उनका परिवार एकजुट हुआ और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.
इस तस्वीर में कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर की बेटी और उनके दामाद दिख रहे हैं. खुशी के मौके पर मिठाई खिलाई जा रही है.
कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर आज जदयू के सांसद हैं. मोदी सरकार के इस फैसले पर उन्होंने भी खुशी जताई.
कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके गांव जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के जीवन आदर्शों को लेकर एक लेख लिखा.
कर्पूरी ठाकुर के गांव कर्पूरी गांव में उनकी प्रतिमाएं लगाई गई हैं. इस फोटो में कर्पूरी ठाकुर के पिता गोकुल ठाकुर और उनकी माता फुलेश्वरी देवी हैं.