सुबह 4 बजे नींद में थे प्रशांत किशोर और पहुंच गई पुलिस, जबरन उठाया, फिर लाठी चलाया, देखिए तस्वीरें

बिहार पुलिस ने सोमवार तड़के जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को हिरासत में ले लिया, जो पटना के गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे. जन सुराज के संस्थापक बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से 13 दिसंबर, 2024 को आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्

शैलेंद्र Jan 06, 2025, 07:00 AM IST
1/8

हिरासत में प्रशांत किशोर

बिहार पुलिस ने सोमवार तड़के जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को हिरासत में ले लिया, जो पटना के गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे. जन सुराज के संस्थापक बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से 13 दिसंबर, 2024 को आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गुरुवार से आमरण अनशन पर हैं.

2/8

प्रशांत किशोर का दावा

​प्रशांत किशोर ने रविवार को कहा था कि पुनः परीक्षा आयोजित करके सरकार ने कानूनी रूप से स्वीकार कर लिया है कि परीक्षा में कुछ छात्रों के साथ अनियमितताएं हुई हैं. बीपीएससी परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों से शुरू विरोध प्रदर्शन हुआ. सरकार की तरफ से पुनः परीक्षा की घोषणा के बाद और तेज हो गया है. प्रशांत किशोर ने दावा किया कि यह हुई त्रुटियों की स्वीकृति है.

3/8

डॉक्टर ने प्रशांत किशोर से अपील की

उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर का स्वास्थ्य अभी ठीक है. भूखे रहने से शरीर में यूरिया का स्तर थोड़ा बढ़ गया हैं. वहीं, शुगर का स्तर ऊपर नीचे हो रहा है. डॉक्टर ने प्रशांत किशोर से अपील करते हुए कहा अब अगर वो सॉलिड और लिक्विड डाइट लेना शुरू नहीं किए तो स्थिति बिगड़ सकती है.

4/8

प्रशांत किशोर लगातार चार दिन से आमरण अनशन पर

बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर लगातार चार दिन से आमरण अनशन पर हैं. रेगुलर मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्टर लाल पांडेय न बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक है. 

5/8

पुलिस प्रशांत किशोर को जबरन बलपूर्वक एंबुलेंस में ले गई

प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान से गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रशांत किशोर को जबरन बलपूर्वक एंबुलेंस में ले गई. इस दौरान पुलिस ने उनके साथ वहां सो रहे सैकड़ों समर्थकों पर लाठीचार्ज किया और वहां से खदेड़ कर भगाया. करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.

6/8

पुलिस को वहां मौजूद लोगों ने रोकने की कोशिश की

पटना पुलिस सुबह-सुबह सैकड़ों पुलिस जवान के साथ अधिकारी गांधी मैदान पहुंच गए और सबसे पहले सो रहे प्रशांत किशोर को उठा लिया. पुलिस को वहां मौजूद लोगों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया.

7/8

प्रशांत किशोर का हेल्थ चेकअप

जानकारी के अनुसार, प्रशांत किशोर को पुलिस एंबुलेंस से सीधी पटना एम्स हॉस्पिटल ले गई. ध्यान दें कि डॉक्टर की एक टीम ने रविवार की रात प्रशांत किशोर का हेल्थ चेकअप किया था. हेल्थ चेकअप के बाद डॉक्टर ने कहा था कि अभी प्रशांत किशोर की सेहत ठीक है. महर, वह आगे भी कुछ नहीं खाते हैं तो हेल्थ एकाएक खराब हो सकती है.

8/8

पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं पीके

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने रविवार को कहा कि बिहार में एक नया संगठन युवा सत्याग्रह समिति बनी है. उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इसमें सभी पार्टी और विचारधारा के छात्र हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link