ITPO Convention Centre Inauguration: कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष आज यानी बुधवार (26 जुलाई) को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रहा है. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित ITPO कॉम्लेक्स का उद्घाटन कर रहे हैं. इसे खासतौर पर G-20 बैठकों के लिए तैयार किया जा रहा है. ये देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर होगा. शाम को भव्य कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री इसे देश को समर्पित करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने यहां हवन-पूजन किया. हवन-पूजन के साथ ही उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इसके बाद पीएम मोदी ने इसका निर्माण करने वाले मजदूरों को सम्मानित किया. पीएम मोदी अब शाम साढ़े 6 बजे इसे देश को समर्पित करेंगे. इस दौरान वह जी20 का एक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे. बता दें कि इस परियोजना को लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से एक राष्ट्रीय परियोजना के रूप में विकसित किया गया था. लगभग 123 एकड़ के परिसर क्षेत्र के साथ, आईईसीसी परिसर को भारत के सबसे बड़े एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनी) गंतव्य के रूप में विकसित किया गया है. इस इमारत का आकार शंख के जैसा है.


ये भी पढ़ें- No-Confidence Motion: संसद में BJP के पास पूर्ण बहुमत फिर भी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव क्यों ला रहा विपक्ष, जानिए कारण


उधर दूसरी ओर विपक्ष संसद में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहा है. बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद सत्ताधारी पार्टी को साबित करना होता है कि उनके पास बहुमत है. अगर बहुमत साबित नहीं हो पाता है तो सरकार गिर जाती है. हालांकि, संसद में बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत है. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कुल 301 सीटें मिली थीं. वहीं उसके सहयोगी दलों को मिलाकर एनडीए की संख्या 333 है. वहीं विपक्ष गठबंधन I.N.D.I.A. में शामिल दलों के पास लगभग 150 सांसद हैं. संख्याबल के हिसाब से विपक्ष की हार तय है.