PM Modi Jharkhand Visit: झारखंड में पीएम का ‘जाहवा’ से स्वागत, एयरपोर्ट पर महिला ने मोदी के कान पर लगाया करमा पर्व का प्रतीक
PM Modi Jharkhand Visit: पीएम मोदी आज झारखंड के दौरा पर पहुंचे. जहां रांची एयरपोर्ट पर एक महिला ने उनके कान पर जाहवा लगाकर उनका स्वागत किया.
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने आज झारखंड की जनता को कई सौगातें दीं. इस दौरान उन्होंने वंदे भारत ट्रेन के हरी झंडी दिखाने के साथ साथ कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया और एक फाउंडेशन की आधारशिला भी रखी. इसी दौरान पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज सुबह मैं जब रांची के एयरपोर्ट पर पहुंचा. तब वहां एक बहन ने करमा पर्व के प्रतिक जाहवा से मेरा स्वागत किया. पीएम मोदी ने आगे कहा कि करमा पर्व में बहनें अपने भाई की सुरक्षा की कामना करती हैं. झारखंड के लोगों को मैं कर्मा पर्व की बधाई देता हूं.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आज बहुत ही मंगल दिन है. झारखंड में इस समय प्रकृति पूजा के पर्व करमा की उमंग है. आज सुबह मैं रांची एयरपोर्ट पर जब पहुंचा तो एक बहन ने 'करमा' पर्व के प्रतीक 'जाहवा' से मेरा स्वागत किया. झारखंड को आज इस शुभ दिन पर विकास का नया आशीर्वाद मिला है. झारखंड के लोगों को छह नई वंदे भारत ट्रेनें, 650 करोड़ से ज्यादा की रेलवे परियोजनाएं, कनेक्टिविटी, यात्रा सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ पीएम आवास योजा के तहत अपना पक्का घर मिला है. झारखंड की जनता जर्नादन को इन सभी विकास कार्यों के लिए मैं बधाई देता हूं.
बता दें कि 'करमा' पूजा झारखंड सबसे प्रमुख त्योहारों में एक है. सरहुल के बाद 'करमा' को झारखंड का दूसरा सबसे बड़ा प्रकृति पर्व माना जातै है. भाद्र मास की एकादशी तिथि को झारखंड में हर साल धूमधाम से करमा पूजा मनाया जाता है. करमा परेव पांच से सात दिन तक धूम धाम से मनाई जाती है. ऐसे तो इस पर्व में प्रकृति की पूजा होती है, लेकिन इसप र्व को भाई-बहन के प्यार के प्रतीक के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन बहनें जावा उठाती हैं और हर तरफ 'करमा' के गीत गूंजने लगते हैं.
दरअसल, झारखंड की महिलाएं करमा पूजा के सात दिन पहले सुबह-सुबह नदी या तालाब जाती हैं. इस दौरान अपने साथ वो बांस की टोकरी में पूजा के सामान लेकर भी जाती हैं. फिर नदी या तालाब में स्नान करने बाद महिलाएं उसी टोकरी में बालू उठाती हैं. फिर इसी बालू में महिलाएं गेहूं, मकई ,जौ ,चना, धान आदि की बुआई करती हैं. इस दौरान वे पूजा भी करती हैं. इस पूजा को ही जावा उठाना कहते हैं.
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!