Political News: पटना, 2 अगस्त कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने ईडी की छापेमारी की आशंका जताई है. इस पर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्था और संविधान में जिसको विश्वास नहीं है, वही लोग डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि वो (कांग्रेस) डर का वातावरण बनाकर खुद को बचाना चाहते हैं. ऐसी मानसिकता है उनकी. जो संवैधानिक पद पर बैठा है उसके लिए ऐसा वक्तव्य बिल्कुल भी उचित नहीं है. जो गलत करता है, डर उसे लगता है और जो सही रहता है उसे क्यों डर लगेगा ? हम भी प्रतिपक्ष में रहते हुए सरकार के खिलाफ लड़ते रहे हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम ने जन संवाद कार्यक्रम पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम जब भी पटना में रहते हैं तब जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेते रहते हैं. हम जनता की समस्या सुनते हैं और उसको हल करने का प्रयास भी करते हैं. दिन और शाम जिस समय भी उपलब्ध रहते हैं, हम जनता की सेवा करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Baarish ke Totke: जबरदस्त बारिश के लिए लोग करते है अजब-गजब टोटके, इन टोटकों को पढ़ते ही छूट जाएगी आपकी हंसी!


वहीं बिहार की पूर्णिया सीट से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राहुल गांधी को निडर बताया है. उन्होंने कहा कि अहंकार, प्रतिशोध और बदले की भावना से राजनीति में हमले किए जा रहे हैं. स्वाभाविक है कि राहुल गांधी विपक्ष के मजबूत आवाज हैं. वो एक सम्मानित नेता हैं, अगर उन्होंने ईडी की छापेमारी की बात कही है तो इसका मतलब है कि उन्हें इसकी खबर है. पप्पू यादव ने कहा, राहुल गांधी हमेशा मरने के लिए तैयार रहते हैं. डर नाम की कोई चीज राहुल गांधी के अंदर नहीं है. उनके परिवार ने मौत को बेहद करीब से देखा है. वो खुद भी हजारों किमी बिना किसी सुरक्षा के जनता के बीच चले हैं. इसलिए न ही उन्हें किसी संस्था से डर लगता है और न ही किसी व्यक्ति से भय है. 


बता दें कि राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए ईडी की छापेमारी की आशंका जताई है. उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा कि उन्हें (भाजपा) मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया. मुझे सूत्रों ने बताया है कि ईडी छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. 


इनपुट-आईएएनएस


यह भी पढ़ें: Bhojpuri Film Jaya: जया महज फिल्म नहीं है, 'बात औरत जात की' कहानी है, इस दिन होगी रिलीज