Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2363655
photoDetails0hindi

Bhojpuri Film Jaya: जया महज फिल्म नहीं है, 'बात औरत जात की' कहानी है, इस दिन होगी रिलीज

भोजपुरी फिल्म जया 2 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज होगी. फिल्म के प्रमोशन के लिए निर्माता रत्नाकर कुमार, इंडियन टेलिविजन एक्टर दयाशंकर पांडे और भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव पटना पहुंची.

भोजपुरी फिल्म जया

1/6
भोजपुरी फिल्म जया

भोजपुरी फिल्म जया 2 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज होगी. फिल्म के प्रमोशन के लिए निर्माता रत्नाकर कुमार, इंडियन टेलिविजन एक्टर दयाशंकर पांडे और भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव पटना पहुंची.

एक्टर दयाशंकर पांडे

2/6
एक्टर दयाशंकर पांडे

एक्टर दयाशंकर पांडे ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि फिल्म में एक डोम का किरदार निभा रहे है और माही श्रीवास्तव उनकी बेटी का रोल कर रही है.

जया का जीवन मुसीबतों में घिरने लगता है

3/6
जया का जीवन मुसीबतों में घिरने लगता है

फिल्म की कहानी एक ऐसे कस्बे की है, जिसके किनारे गंगा घाट है और जहां दिन रात चिताएं जलती रहती हैं. घाट का डोम राजा अपनी बिटियां जया को अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाता है और एक दिन मंच पर इनाम मिलने के समय बिटियां अपने पिता को भी बुला लेती है, जिससे पिता खुश होता है. इसके बाद जया का जीवन मुसीबतों में घिरने लगता है.

प्रेम को साबित करने की जरूरत

4/6
प्रेम को साबित करने की जरूरत

ब्राह्मण का एक बेटा जया से प्यार करता है, लेकिन जब इस प्रेम को साबित करने की जरूरत होती है तो वह विदेश चला जाता है. उसके बाद जया के साथ जो होता है.

फिल्म की असली कहानी

5/6
फिल्म की असली कहानी

वहीं, फिल्म की असली कहानी बनती है. फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ पुरानी धारणाओं को भी तोड़ने का दावा करती है. बनारस के घाट पर फिल्म की शूटिंग हुई है.

बनारस में शूटिंग हुई

6/6
बनारस में शूटिंग हुई

फिल्म को रत्नाकर कुमार ने प्रोड्यूस किया है. वहीं, धीरू यादव ने इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म को लेकर रत्नाकर कुमार ने कहा कि यह फिल्म समाज के लिहाज से महत्वपूर्ण है. बनारस में शूटिंग हुई, क्योंकि वहां घाट बेहतरीन थे, मैं दर्शकों से अपील करूंगा कि फिल्म जरूर देखें.