पटना: बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टीयों ने अभी से ही तैयारी शूरू कर दी है. वहीं जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी अक्टूबर से राज्य की सक्रिय राजनीति में कदन रखने जा रहे है और अपनी पार्टी गठन करने जा रहे हैं. वहीं विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने बड़ा ऐलेना किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चुनाव के लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है. वहीं सरकार में आने से पहले प्रशांत किशोर बिहार के लोगों से बड़े बड़े वादे कर रहे हैं. उनके वादों ने एनडीए और इंडिया गठबंधन की टेशन बढ़ा दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रशांत किशोर ने आज बिहार के लोगों के लिए आज ऐसे बड़े ऐलान किए है जो राज्य के लोगों के हिच में है. प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि यदि जन सुराज की सरकार बनती है तो ये सारे काम करेंगे. प्रशांत किशोर अपनी सरकार बनने के हाद जो पांच बड़े काम करेंगे उसके बारे में जन सुराज के एक्स हैंडल से शनिवार (17 अगस्त) को जानकारी दी गई है. प्रशांत किशोर ने अपने इन पांच बड़े ऐलानों में राज्य की शिक्षा व्यवस्था, रोजी-रोजगार से लेकर बुजुर्गों तक के बारे में सोचा है. इसके अलावा उन्होंने किसानों की आमदनी बढ़ाने का भी प्लान तैयार किया है.


प्रशांत किशोर के पांच वादे


युवाओं का पलायन बंद


बिहार में ही युवाओं के लिए 10-15 हजार के रोजी-रोजगार की गारंटी.


बुजुर्गों को 2000 पेंशन


60 साल से ऊपर के हर महिला-पुरुष को 2000 रुपया प्रति माह पेंशन के रूप में दिया जाएगा.


महिलाओं को सस्ता ऋण


महिलाओं को सरकारी गारंटी पर व्यवसाय करने के लिए 4% के ब्याज पर पैसा.


बच्चों के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा


15 साल तक के हर गरीब बच्चे के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था.


किसानों को खेती से बेहतर कमाई


नकदी फसलों की खेती करने वाले किसानों के लिए मजदूरों की मुफ्त व्यवस्था.


ये भी पढ़ें- Motihari Mayor: तेजस्वी यादव के करीबी और मेयर पति के मकान की हुई कुर्की, हत्या मामले में फरार