Prashant Kishor Vanity Van: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर इन दिनों काफी चर्चा में हैं. बिहार की सियासत में अपनी जड़े जमाने की कोशिश कर रहे पीके ने BPSC छात्रों का सहारा लिया है. वे इस समय पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. इस बीच वे अचानक से राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के निशाने पर आ गए है. जिसकी वजह बनी है उनकी वैनिटी वैन. कई हाईटेक सुविधाओं से लैस वैनिटी वैन की तस्वीरें वायरल होते ही प्रशांत किशोर की आलोचना शुरू हो गई है. वहीं पीके से जब एक निजी चैनल की महिला पत्रकार ने वैनिटी वैन से जुड़े सवाल किए तो वह बुरी तरह से भड़क उठे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला पत्रकार ने प्रशांत किशोर से वैनिटी वैन को अंदर से दिखाने के लिए कहा था, तो वे भड़क गए. उन्होंने कहा कि क्यों दिखाएंगे, Who Are You? पीके ने महिला पत्रकार से आगे कहा कि मैं कहां बॉथरूम कर रहा हूं, क्या ये देखना चाहते हो? पीके ने आगे कहा कि आप जैसे लोग पत्रकारिता के नाम पर ढोंग कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने जिस तरह से एक महिला पत्रकार के साथ बात की, वह काफी निंदनीय थी.


ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार नहीं करेंगे गलती तो क्यों हो रहा इतना हंगामा? जानें इसके पीछे की कहानी


बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वैनिटी वैन में आलीशान बेड, गद्देदार सोफा, एसी, पंखा और अन्य सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस वैनिटी वैन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने दावा किया है कि प्रशांत किशोर इस वैनिटी वैन का हर दिन 25 लाख रुपये किराया दे रहे हैं. उन्होंने पूछा था कि इतना पैसा कहां से आ रहा है? विरोधियों का तो यहां तक कहना है कि प्रशांत किशोर छात्रों के बहाने अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!