Patna News: बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन अभी तक जारी है. इस मामले में राजनीति भी खूब हो रही है. इसी कड़ी में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज (रविवार, 29 दिसंबर) को गांधी मैदान में 'छात्र संसद' बुलाया था. इस कार्यक्रम में पीके BPSC अभ्यर्थियों से मुलाकात करने वाले थे और उनके साथ मिलकर बापू की प्रतिमा के नीचे आंदोलन पर बैठेंगे. हालांकि, जिला प्रशासन ने पीके को इसके लिए अनुमति नहीं दी है. अब गांधी मैदान को लेकर BPSC अभ्यर्थियों और प्रशासन के बीच तनाव देखने को मिल सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीके को गांधी मैदान में कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं देने पर प्रशासन ने दलील दी है कि गांधी मैदान में किसी भी कार्यक्रम के आयोजन के लिए कम से कम 45 दिन पहले आवेदन करना अनिवार्य है. वहीं जन सुराज पार्टी ने शुक्रवार (27 दिसंबर) की शाम को ही आवेदन दिया था, जो नियमानुसार काफी देर से था. इसके अलावा प्रशासन ने कहा कि गांधी मूर्ति के नीचे किसी भी प्रकार के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाती. प्रशासन ने कहा कि इस समय गांधी मैदान में विभिन्न मेले और महोत्सव चल रहे हैं, जिसके कारण नए कार्यक्रम के लिए अनुमति देना संभव नहीं है.


ये भी पढ़ें- 'साक्ष्य दें वरना होगी कार्रवाई...', BPSC प्रदर्शन पर गुरु रहमान को भेजा गया नोटिस


इससे पहले पीके ने शनिवार (28 दिसंबर) की दोपहर को बीपीएससी के आंदोलनरत अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी और उन्हें अपने आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए रणनीति बनाने का आह्वान किया था. उन्होंने छात्रों और उनके अभिभावकों से शनिवार को गांधी मैदान पहुंचने की अपील की थी, ताकि आंदोलन के अगले चरण की योजना बनाई जा सके. प्रदर्शनकारियों से मुलाकात के बाद पीके ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अभी प्रदर्शनकारी बच्चों से मुलाकात की है. पीके ने कहा था कि अभी मैं इनसे उनका विचार जानने आया हूं कि उनका मंतव्य क्या है? यहां कोई जुलूस मार्च नहीं है, मैं सिर्फ बच्चों से बात करने आया हूं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!