BPSC Protest: 'साक्ष्य दें वरना होगी कार्रवाई...', BPSC प्रदर्शन पर प्रशासन ने गुरु रहमान को भेजा नोटिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2577964

BPSC Protest: 'साक्ष्य दें वरना होगी कार्रवाई...', BPSC प्रदर्शन पर प्रशासन ने गुरु रहमान को भेजा नोटिस

BPSC News: नोटिस में साफ कहा गया है कि अगर गुरु रहमान साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो यह समझ जाएगा कि बीपीएससी की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

गुरु रहमान सर

BPSC Protest News: बिहार के मशहूर कोचिंग संचालक गुरु रहमान सर बड़ी मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं. BPSC छात्रों के आंदोलन को लेकर प्रशासन ने गुरु रहमान सर को नोटिस भेजा है. उन पर छात्रों को उकसाने का लगाया गया है. प्रशासन ने उनको गर्दनीबाग थाना में सबूतों के साथ पहुंचने का नोटिस भेजा है. साक्ष्य नहीं देने पर गुरु रहमान के खिलाफ कार्रवाई होगी. BNSS की धारा 94 के आधार पर कार्रवाई का नोटिस मिला है. नोटिस में लिखा गया है कि 28 दिसंबर को गर्दनीबाग थाना में पहुंचकर साक्ष्य प्रस्तुत करें. अगर गुरु रहमान साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो यह समझ जाएगा कि बीपीएससी की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं नोटिस का जवाब देने पहुंचे गुरु रहमान सर ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने परीक्षा के पूरे मामले और धारणा को लेकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें 3 तारीख तक धरना स्थल पर जाने से और प्रदर्शन में शामिल होने से मना किया है. पुलिस ने कहा कि अगर आप धरना में शामिल होते हैं तो फिर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उधर दूसरी ओर धरना स्थल पर खान सर को विरोध का सामना करना पड़ा था. दरअसल, शुक्रवार (27 दिसंबर) को खान सर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें वहां छात्रों का विरोध झेलना पड़ा. जिसके बाद वो धरना स्थल से उल्टे पांव ही लौट गए.

ये भी पढ़ें- BPSC Protest: देररात धरना स्थल पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी,CM भी कर सकते हैं मुलाकात

प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा कि खान सर बीपीएससी अभ्यर्थियों के इस आंदोलन को हाईजैक करने आए थे. पिछले 4-5 दिनों से वो गायब थे. उन्हें जब सरकार के विरोध में बोलने को कहा गया तो वो यहां से भाग निकले. प्रदर्शनकारियों ने गुरु रहमान सर पर भी अभ्यर्थियों को राजनीतिक मोड़ देने और इस हाईजैक करने का आरोप लगाया है. छात्रों ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि वो (गुरु रहमान सर) छात्रों का झुठा सपना दिखाकर अपनी दुकान जमाने में हैं. वो बच्चों को गुमराह करने का काम करते है. शिक्षक का काम छात्रों को शिक्षा देने का है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news