Pappu Yadav Vs Prashant Kishor: पटना में BPSC अभ्यर्थियों का आंदोलन नए साल में भी जारी है. छात्रों के आंदोलन के सहारे कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं. इसी कड़ी में बिहार की सियासी गलियारों में 'P' पॉलिटिक्स की काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव दोनों ही बीपीएससी अभ्यर्थियों के पक्ष में आवाज बुलंद कर रहे हैं और दोनों नेताओं के बीच छात्रों का असली हिमायती बनने को लेकर होड़ मची है. इस दौरान दोनों के बीच हमले इतने तेज हो गए हैं कि शब्दों की मर्यादा भी टूट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पप्पू यादव की ओर 'फ्रॉड किशोर' की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए पीके ने कहा कि हर व्यक्ति के बयान पर टिप्पणी करना जरूरी नहीं है. कुछ फ्रीलांसर हैं, जिनका कोई वजूद नहीं है, अपना आधार नहीं है. पीके ने कहा कि अब ऐसे ऐसे लोगों का जवाब हम देने लगे जिसका कुछ ठिकाना ही नहीं है. पीके ने पत्रकारों से आगे कहा कि जिस दहलीज पर आप खड़े हैं, इसी दहलीज पर खड़े होकर चार बार प्रणाम करने आए होंगे कि भैया मदद कीजिए. फोटो भी खुद जारी किए थे. आप जाकर आर्काइव निकाल कर देख लीजिए.


ये भी पढ़ें- विधानसभा में CM की कुर्सी पर बैठने जा रहे थे भाई वीरेंद्र, अब नीतीश का कर रहे वेलकम


पीके ने कहा कि ऐसे लोगों का क्या कहिएगा, सुबह में कुछ शाम में कुछ. यहां आकर हाथ जोड़ता है कि भैया हमको मदद कीजिए. गलती से चुनाव जीत गए तो उसके बाद आकर कह रहे हैं कि भैया हमको बिहार की राजनीति में कुछ जगह दीजिए. अब बड़ा-बड़ा बयान दे रहे हैं. कितने बड़े नेता हैं ये आपको भी मालूम है. बता दें कि पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को फ्रॉड किशोर कहकर संबोधित किया था. उन्होंने कहा था कि वह पढ़ा-लिखा जाहिल है. ये अपने को हिटलर समझता है. अपने वर्कर को लात मारता है. ये हर आदमी के साथ सौदा करता है और धूर्त है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!