Bihar Politics: जनसुराज ने तेजस्वी यादव के साथ कर दिया खेला! PK तक पहुंचा RJD के 4 लाख कार्यकर्ताओं का डाटा
Lalu Yadav News: जन सुराज की ओर से राजद के कुछ सक्रिय सदस्यों को फोन किए जाने के बाद इसकी जानकारी हुई. पार्टी आलाकमान गंभीरता से इस विषय को देख रहे हैं.
Lalu Yadav News: लालू यादव की पार्टी आरजेडी के चार लाख सक्रिय कार्यकर्ताओं और नेताओं का डेटा लीक होने की खबर से बिहार के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है. कहा जा रहा है कि राजद के 4 लाख सक्रिय सदस्यों का डाटा प्रशांत किशोर के हाथ लग गया है. जानकारी के मुताबिक, जन सुराज पार्टी की तरफ से आरजेडी के कई सक्रिय सदस्य और नेताओं को फोन जा रहे हैं और उनके बारे में कई बातें बताई जा रही हैं. इसी क्रम में इस बात का खुलासा हुआ है कि पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं का डेटा लीक हो चुका है. इससे पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है. राजद आलाकमान गंभीरता से इस विषय को देख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, पार्टी अपने स्तर से इस मामले की जांच कर रही है.
आरजेडी नेतृत्व को आशंका है कि प्रदेश मुख्यालय में पूर्व निर्धारित दायित्वों के निर्वहन में पार्टी पदाधिकारियों व इंटरनेट मीडिया प्रभारियों की कोताही और डाटा इंट्री आपरेटरों की मिलीभगत से ऐसा हुआ है. वहीं, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि डेटा लीक हो या ना हो इससे कोई फर्क आरजेडी को नहीं पड़ता. हमारे साथ जनता खड़ी है और हमारी जड़ इतनी मजबूत है कि इसे कोई उखाड़ नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि यह कौन लोग हैं, इससे हमको क्या लेना देना. इन लोगों की हैसियत क्या है? राजनीति में यह लोग व्यापारी और व्यवसाय हैं. राष्ट्रीय जनता दल गरीब, नौजवान, किसान और मजदूरों का बल है.
ये भी पढ़ें- 'मेरे पिता ने बचाई थी उनकी सत्ता...', मीसा भारती के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार
जन सुराज वैसे तो बिहार में सक्रिय प्राय: सभी दलों को खुली चुनौती दे रही, लेकिन मुसलमानों के लिए उसकी पैरोकारी राजद को कुछ अधिक ही अखर रही है. इससे राजद का आधार वोट (माय) समीकरण खिसकने का आसार नजर आ रहे हैं. जन सुराज के राजनीतिक अवतरण के समय ही राजद ने भविष्य के खतरे को भांप लिया था. यही कारण था कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जन सुराज को बीजेपी की बी टीम बताते हुए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उससे दूर रहने की सलाह दी थी. अब जन सुराज पर आरोप है कि वह राजद नेताओं को फोन करके तमाम तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं. वहीं जन सुराज की ओर से इन आरोपों का सिरे से खंडन किया गया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!