पूर्वी चम्पारण: नीतीश कुमार और लालू यादव के बाद अब प्रशांत किशोर ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए प्रशांत किशार ने कहा कि चाचा-भतीजा में भतीजे की व्यक्तिगत पहचान केवल इतनी है की वे लालू यादव के बेटे हैं. तेजस्वी यादव ने शिक्षा, खेलकूद या अन्य कोई सामाजिक कार्य या किसी भी क्षेत्र में ऐसा कोई काम नहीं किया जिसका संज्ञान लिया जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीके ने कहा कि जिस जंगलराज को खत्म करने के नाम पर नीतीश कुमार यहां काम कर रहे हैं उसी को फिर पीछे के दरवाजे से घुसाने की कोशिश कर रहे हैं.


प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 30 सालों से हम छोटे भाई (नीतीश कुमार) और बड़े भाई (लालू यादव) की सरकार देखते रहे हैं. दोनों भाई एक दूसरे के पूरक हैं, इसके साथ ही दोनों ने यह धारणा बना दी है कि बिहार इससे बेहतर नहीं हो सकता है.


उन्होंने आगे कहा, 'एक की व्यवस्था को लोगों ने बहुत खराब माना है और दूसरा कह रहा है कि अब थोड़ा कम खराब है. दोनों में कोई नहीं कह रहा है कि बिहार अच्छा कब बनेंगा. नीतीश कहते हैं पहला कुछ नहीं था मैंने अच्छा कर दिया है.'


बता दें कि जन सुराज यात्रा के 54वें दिन प्रशांत किशोर पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि में पहुंचे थे जहां पर उन्होंने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा.


वहीं, प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज के दूसरे चरण के तहत अगर लोगों की सहमति हुई तो दल बनाएंगे. लेकिन हमने हमेशा साफ कहा है कि अगर दल बनाएंगे भी तो दल किसी एक व्यक्ति, परिवार, किसी जाति विशेष का न होकर बल्कि सभी लोगों का होगा. जो लोग भी संस्थापक सदस्यों के रूप में अपनी भूमिका निभा रहें हैं यह दल उन सभी लोगों का होगा.