Prashant Kishor News: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटे हैं. वे लगातार जनसंपर्क करके लोगों से मिल रहे हैं और लोक-लुभावने वादे कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने गरीबी से खस्ताहाल बिहार को बदलने का फॉर्मूला खोज निकाला है. पीके ने कहा कि गरीबी मिटाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि इसीलिए उन्होंने अपनी पार्टी का चुनाव निशान 'स्कूल बस्ता' चुना है. पीके ने कहा कि लालू-नीतीश के 35 साल के राज में बिहार के बच्चों की पीठ से स्कूल का बस्ता निकालकर मजदूरी का बोरा बांध दिया गया है. जनसुराज की सोच है कि बिहार के लोगों की गरीबी को खत्म करने का रास्ता स्कूल का बस्ता है, रोजगार का रास्ता है स्कूल का बस्ता, बिहार में पलायन अगर रोकना है तो उसका रास्ता है स्कूल का बस्ता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीके पहले भी शिक्षा की वकालत करते रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि गरीबी से निकलने का पहला रास्ता पढ़ाई है. गरीब का बच्चा पढ़ने गया पर वह वहां से खिचड़ी खाकर आता है. उन्होंने कहा था कि आपमें से कुछ पैसे वाले हैं, जो बच्चों को प्राइवेट स्कूल, कोचिंग और ट्यूशन में पढ़ा रहे हैं. फिर भी नौकरी नहीं मिल रही. आप भले ही बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ा लें मगर उसे आगे सरकारी कॉलेज में जाना पड़ता है. प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर तंज कसते हुए पीके ने कहा था कि बिहार के स्कूलों में खिचड़ी बंट रही है, जबकि कॉलेजों में डिग्री बंट रही है. पढ़ाई कहीं नहीं हो रही है. अगर आपका बच्चा पढ़ेगा ही नहीं तो कोई उसे डॉक्टर-इंजीनियर और कलेक्टर नहीं बना सकता है. उसे जीवन भर मजदूरी करनी पड़ेगी.


ये भी पढ़ें- कांग्रेस के लिए प्रचार करने झारखंड पहुंचे पप्पू यादव, असम के CM पर अभद्र टिप्पणी की


बता दें कि 13 नवंबर को तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. महागठबंधन की तरफ से जहां आरजेडी तीन और सीपीआई (एमएल) एक सीट पर चुनाव लड़ रही है तो एनडीए की तरफ से बीजेपी दो, जेडीयू और हम पार्टी एक-एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. चारों सीटों पर कुल 38 उम्मीदवार हैं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!