पटना: बिहार में द पलूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी इन दिनों अपने ट्विट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में उनका एक ट्वीट वायरल हो रहा है और इस ट्विट में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


एयरपोर्ट को लेकर पुष्पम प्रिया ने खड़े किए सवाल
पुष्पम प्रिया ने अपने ट्विट से सीएम पर हमला करे हुए कहा कि पटना के एयरपोर्ट को रेलवे स्टेशन से भी बदतर है. नीतीश कुमार इतने दिनों से सीएम के पद पर है लेकिन पटना के एयरपोर्ट में वो कोई सुधार नहीं करवा पाएं है. पटना का एयरपोर्ट यहां के रेलवे स्टेशन से भी बदतर है. इसके अलावा उन्होंने अपने ट्विट में कहा कि एयरपोर्ट की हालत ऐसी है कि यहां उतरने के बाद नास्तिकों को भी भगवान की याद आ जाती होगी.


उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि कोलकाता से लखनऊ गए हैं तो एयरपोर्ट पर ही उतरे होंगे. ध्यान आया कि नहीं कि 17 साल से सीएम हूं और पटना में एक इज्जतदार एयरपोर्ट नहीं बनवा सके? विदेश के लोगों को छोड़, भारत का नागरिक भी पटना आता होगा तो उसे भी ईश्वर याद आ जाते होंगे और यहां एयरपोर्ट की हालात रेलवे स्टेशन से भी बदतर है.


इससे पहले भी नीतीश पर पुष्पम कस चुकी है तंज
बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी ने इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार पर पांच साल की बच्ची खुशी को लेकर भी तंज कसा था. इस बार पटना एयरपोर्ट को लेकर इन्होंने ट्विट किया है. पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि अगर खुशी अगर सीएम साहब आपकी बेटी होती तो अभी तक आप कितने फोन करते. एक सब्ज़ी विक्रेता की बेटी मुजफ्फरपुर से 45 दिन से गायब हैं. मुझे खुद ग्लानि हो रही कि मुझे खबर आज मिली. आप तो सीएम हैं, आपको तो अब तक आसमां सिर पे उठा लेना चाहिए था नीतीश कुमार जी.


ये भी पढ़िए- जब रामलीला मैदान की रैली रोकने के लिए दूरदर्शन पर अचानक चला दी गई थी फिल्म 'बाॅबी'