गया: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में मंगलवार को एनडीए ने राजद अध्यक्ष लालू यादव और उनके पुत्र तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर कई आरोप लगाए. बिहार में एनडीए के सभी पांच घटक दलों के प्रवक्ताओं ने गया में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि घटक दलों की एकजुटता 2025 के विधानसभा चुनाव तक अटूट है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर कई तरह के आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 2003 में तेजस्वी यादव को 'खेल कीर्ति पुरस्कार' दिया गया. उस समय तेजस्वी की उम्र 13 से 14 साल रही होगी. उस समय यह पुरस्कार बाबर अराफात नाम के खिलाड़ी को भी दिया गया था, जिसने आयरलैंड के पारा ओलंपिक में उसी साल कांस्य पदक देश के लिए जीता था. उन्होंने सवाल किया कि तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि यह पुरस्कार उन्हें किस कारण दिया गया. उन्होंने एक पोस्टर भी जारी किया, जिसमें लालू यादव के शासनकाल में प्रदेश में हुए नरसंहारों का जिक्र था.


उन्होंने कहा कि लालू यादव का दौर केवल अराजकता और अपराध का था, एनडीए ने बिहार को उस अंधकार से बाहर निकाला है. बिहार को केंद्र सरकार से लगातार मदद मिल रही है, जिस कारण हमारे राज्य का विकास दर लगातार कायम है. राजद की बैठकें जहां किसी बंद कमरे में होती हैं, वहीं एनडीए अपनी कार्यकारिणी बैठकें खुले मैदान में आयोजित करता है.


उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू यादव को राजनीतिक रूप से 'अपंग' बना दिया है. उन्होंने लालू यादव के बयान का हवाला देते हुए कहा कि वे अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्थन मांगने जाएंगे. इसके विपरीत, तेजस्वी ने यह घोषणा कर दी कि विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों का चयन ठोक-बजाकर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लालू यादव अब सिर्फ नाममात्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह गए हैं और उन्हें इस पद से हटा दिया जाना चाहिए.


नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर सैलरी घोटाले का भी आरोप लगाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राजद ने हाल ही में हुए चुनावों के दौरान पश्चिम बंगाल की शराब कंपनियों से 46 करोड़ 34 लाख रुपये इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर वसूले, जबकि बिहार में शराबबंदी लागू है.


ये भी पढ़ें- Pragati Yatra: प्रगति यात्रा में पूर्णिया पहुंचे नीतीश कुमार, 580 करोड़ के योजनाओं की दी सौगात


प्रेस वार्ता में एनडीए के अन्य प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, श्याम सुंदर शरण, द्वारिका प्रसाद, अभिराम शर्मा और अन्य नेता भी मौजूद थे. सभी ने एकजुटता और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए की रणनीति पर विश्वास जताया.


इनपुट- आईएएनएस


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!