रांची: Raghubar Das to join BJP: ओडिशा के राज्यपाल के पद से हाल में इस्तीफा देने वाले रघुबर दास ने सक्रिय राजनीति में दूसरी पारी का औपचारिक तौर पर आगाज कर दिया है. उन्होंने शुक्रवार को रांची में हजारों समर्थकों और पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. इस मौके पर उनके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में फिर से एक नई शुरुआत करते हुए ऐसा महसूस हो रहा है कि अपनी मां के आंचल की छांव में वापस लौटा हूं. राज्यपाल होना गरिमा की बात होती है तो भाजपा जैसी पार्टी के संगठन का दास होना गर्व की बात है. सेवक बनकर पार्टी में आया हूं और आखिरी सांस तक इसकी सेवा करता रहूंगा.


यह भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन ने कोयला बकाये का 1.36 लाख करोड़ चुकाने का किया अनुरोध तो क्या बोले केंद्रीय मंत्री?


रघुबर दास ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए ऐतिहासिक है. 1980 के बाद दूसरी बार पार्टी की सदस्यता ले रहा हूं. राज्यपाल के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना जारी होने के बाद 26 अक्टूबर 2023 को जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को इस्तीफा सौंपा था, तो वह मेरे लिए बहुत भावुक पल था. एक गरीब घर के बेटे को जितना मान-सम्मान मिला, वह केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है.


झारखंड के सीएम रह चुके रघुबर दास ने कहा कि हाल में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे हमारी पार्टी के लिए अनुकूल नहीं रहे हैं, लेकिन इससे हमें मायूस नहीं होना है. चुनाव में हार-जीत होती रहती है. हम अपनी पार्टी के विचारों और लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करते रहेंगे. उन्होंने कहा  कि वी विल कम बैक सून (हमलोग जल्द लौटेंगे). राज्य की नई गठबंधन सरकार को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि आपको जनादेश मिला है, तो हम इसका स्वागत करते हैं. उम्मीद है कि यह सरकार अपने वादों के अनुरूप काम करेगी. हम इस सरकार को वक्त देंगे, लेकिन अगर इन्होंने जनता के साथ विश्वासघात किया तो हम सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेंगे.


रघुबर दास ने पार्टी में फिर से शामिल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के प्रति आभार व्यक्त किया. इस मौके पर रांची के प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र जी, सांसद मनीष जायसवाल, कालीचरण सिंह, आदित्य साहू और झारखंड के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी सहित कई विधायक और पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख नेता मौजूद रहे.


उल्लेखनीय है राजनीति में रघुबर दास की नई सक्रिय पारी उस वक्त शुरू हुई है, जब भाजपा के भीतर राज्य में सशक्त नेतृत्व के विकल्पों पर मंथन चल रहा है. फरवरी महीने में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय होना है. कयास लगाया जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्व संभालने के लिए रघुवर दास को एक बार फिर से आगे किया जा सकता है. वह पहले भी दो बार झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में भी वह संगठन में सक्रिय रहे हैं. उनकी पहचान राज्य में पार्टी के सबसे बड़े ओबीसी लीडर के तौर पर रही है. एक चर्चा यह भी है कि पार्टी उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर संगठन में बड़ा दायित्व दे सकती है.
इनपुट- आईएएनएस के साथ


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!