पटना: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने अमृतसर में बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस्तीफे की मांग की. दलित नेता ने इस मामले में पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि इस कृत्य में शामिल व्यक्ति को "फांसी दी जानी चाहिए". रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख ने कहा, "अमृतसर की घटना निंदनीय है, लेकिन ‘आप’ सरकार इसे हल्के में ले रही है. भगवंत मान को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए." गणतंत्र दिवस पर एक युवक ने आंबेडकर की प्रतिमा पर हथौड़े से हमला किया था, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया था. उसे वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आठवले ने कहा, "यह एक गंभीर घटना है. दोषी व्यक्ति को फांसी की सजा मिलनी चाहिए." राज्यसभा सदस्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि आंबेडकर द्वारा तैयार संविधान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में "खतरे में" है. उन्होंने कहा, “संविधान सुरक्षित है। लेकिन राहुल गांधी और उनकी पार्टी को लगता है कि उनका अस्तित्व खतरे में है." आठवले ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उस टिप्पणी को लेकर उन पर ‘हिंदू धर्म का अपमान” करने का आरोप लगाया जिसमें उन्होंने कहा था कि गंगा में डूबकी लगाने से गरीबी खत्म नहीं होगी.


कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के महाकुंभ दौरे को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि शाह के "गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी." दिल्ली विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी ने कहा, "मुझे लगता है कि भाजपा जीतने जा रही है क्योंकि दिल्ली के लोग पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली ‘आप’ से तंग आ चुके हैं."


ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी कामयाबी, गिरिडीह में पति-पत्नी तो लातेहार में एक उग्रवादी गिरफ्तार


नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में प्रवेश की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर आठवले ने कहा, "बिहार के मुख्यमंत्री ने बहुत अच्छा काम किया है. वह एक सम्मानित गठबंधन सहयोगी हैं. अगर उनके बेटे निशांत राजनीति में प्रवेश करते हैं, तो हम इसका स्वागत करेंगे." केंद्रीय मंत्री ने बिहार की अपनी एक दिवसीय यात्रा के बारे में बताया कि वह इस दौरान वैशाली जिले में एक गोदाम और एक कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन करने के बाद "मुजफ्फरपुर में एक आधिकारिक बैठक" करेंगे.


इनपुट- भाषा


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!