पटना: झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे अपने बयान को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनके द्वारा दिए गए 'नमो भवन' निर्माण वाले सुझाव पर राजनीति गरमा गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा को जिस सीट पर 60 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं, वहां 'नमो भवन' का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा था कि इस अभियान के तहत यहां जितने भी भवन बनेंगे, उनमें एक भवन की लागत 50 लाख से 1 करोड़ रुपये की होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निशिकांत दुबे के बयान पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जहां पर इंडिया गठबंधन को 60 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं, वहां पर कौन से भवन का निर्माण किया जाएगा? उन्होंने आगे कहा, ''इस देश को नियम, कानून और संविधान से चलाने के लिए हर एक पार्टी के सांसद ने संकल्प लिया है. जो अयोध्या भवन बना हुआ है, वहां तो जनता ने भाजपा को सबक सिखा दिया. वहां तो जीत नहीं पाए तो अब 'नमो भवन' बनाकर क्या करेंगे? 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' तो खत्म हो गया है।''


उन्होंने कहा, ''ये बताइए कि रोजगार देने वाला भवन कहां बनेगा? किसान भवन कहां बनेगा? जिनके मेहनत और पसीने से सबका पेट भरता है. इसका जवाब दीजिए.'' कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ''राहुल गांधी को पूरा देश उम्मीदों से देख रहा है. वो जो कुछ भी बोल रहे हैं, उसकी ऊर्जा, नौजवानों, किसानों और महिलाओं में देखी जा रही है. इसलिए, राहुल गांधी की यह बात सत्य है कि भाजपा इस बार गुजरात में हारने वाली है.''


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़ें- Bihar Flood: बिहार पर मंडराया खतरा, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज में हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन