`जब से हम CM बने हैं उसके बाद भूकंप आने पर कोई घर से निकलता है जी?` नीतीश कुमार पर राजद का खतरनाक वाला तंज
CM Nitish Kumar News: राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ये तो दिख रहा है बिहार की जनता को की किस कदर बिहार की दुर्गति हुई है, बिहार हर मामले में नीचे से टॉप कर रहा है. तेजस्वी यादव ने ठीक कहा है कि सरकारी खजाने की राशि को लुटा कर यात्रा कर रहे हैं.
RJD on CM Nitish Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर राजद ने तगड़ा हमला बोला है. राजद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नीतीश कुमार पर तंज कसा है. लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि साल 2005 से पहले बिहार में भूकंप आता था तो महिलाओं समेत अन्य लोग घरों से बाहर निकल जाते थे वो तो हम सीएम बने हैं उसके बाद भूकंप आने पर कोई घर से निकलता है जी? हमने तो भूकंप पर एक-एक काम किया है. बिहार आपदा प्राधिकरण में अपने साढ़ू, मित्र समेत कितने लोगों को अर्जेस्ट कर भूकंप रोक दिया. एक-एक बतवा याद रखना.
दूसरी तरफ राजद नेता तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया पोस्ट पर भी सियासत गर्म हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पोस्ट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया है. विज्ञापनों के माध्यम से सैंकड़ों करोड़ झूठे प्रचार में फूंक रहे है. बिहारियों के जीवन को आबाद करने की बजाय उसे बर्बाद कर दिया है. बिहार की प्रगति को दुर्गति की अग्नि में झोंक दिया है.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने बेसुध सरकार और उसके मुखिया के नेतृत्व में एक बरसात में ही सैंकड़ों पुल-पुलिया ढह जाते है. दो दशक से हर प्रकार की परीक्षाएं पेपर लीक और धांधली की भेंट चढ़ाई जा रही है. महंगाई हर घर-हर परिवार को खा रही है. छोटे बड़े व्यवसायों का व्यवसाय बर्बादी के कगार पर है. इनके शासन में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन में बिहार अव्वल है.
वहीं, इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्वी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार थके हुए है तो आपके डैडी महा थके हुए है, पिता को राजनैतिक रूप से नजर बंद कर दिया है. क्या यह मान लिया जाए कि लालू यादव राजनीतिक रूप से अयोग्य हो चुके हैं.
बीजेपी नेता और बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने कहा कि बढ़ता बिहार, सुशासन बिहार, अनुशासित बिहार. जहां रोजगार मिलता हो, बिजली की व्यवस्था हो, आज इस बिहार को बदनाम करने में तेजस्वी यादव कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बिहार को गलत दिशा में ले जाने का निरंतर उनका प्रयास रहता है. शायद अपने माता-पिता से सद्बुद्धि नहीं ले पा रहे हैं. उन्हीं के माता-पिता का देन है कि बिहार दुर्गति के कगार पर चला गया था.
यह भी पढ़ें:'पहले इंग्लिश सीखे, हाईजैक क्या होता है?' बीजेपी नेता शाहनवाज ने तेजस्वी को घेर लिया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेम चंद मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के नजर में प्रगति यात्रा के नाम पर नीतीश कुमार अपने चुनाव की तैयारी कर रहे है, हर जिला में जहां जा रहे है वहां योजना का अनाउसमेंट कर रहे है. 18-1 9 साल से आप सीएम हैं तब भी इतनी योजनाएं बाकी है जो आपको अब करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें:'किस कलर का पहनी हो?' आखिर खेसारी लाल यादव ने ये किससे पूछा लिया
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!