Rupauli By-Election Result: बिहार की रुपौली विधानसभा में हुए उपचुनाव के परिणाम की अब समीक्षा होने में लगी है. यहां की जनता ने जेडीयू और राजद दोनों को नकार दिया और निर्दलीय को अपना विधायक चुना है. निर्दलीय शंकर सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी जेडीयू के कलाधर मंडल को 8,204 वोटों से हराया. वहीं राजद की बीमा भारती तीसरे नंबर पर रहीं. निर्दलीय प्रत्याशी की जीत से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी दोनों को करारा झटका लगा है. एनडीए की एकजुटता भी कलाधर मंडल को जिता नहीं सकी. वहीं बीमा भारती के लिए तेजस्वी यादव की मेहनत एकबार फिर से बेकार चली गई. इस बार तो पप्पू यादव भी बीमा भारती का समर्थन कर रहे थे. पूर्णिया लोकसभा के बाद रुपौली विधानसभा में निर्दलीय की जीत से अब प्रदेश की दोनों पार्टियां (JDU-RJD) परेशान हैं. वहीं शंकर सिंह की जीत का विश्लेषण करने पर राजद-जेडीयू की हार के 5 बड़े कारण ये रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- रुपौली की हार ने बढ़ाई NDA की टेंशन! सम्राट चौधरी ने कहा- समीक्षा करने की जरूरत


ये भी पढ़ें- Rupauli By-Election Result: उपचुनाव में JDU की हार पर मंत्री श्रवण कुमार बोले- जनता के फैसले का करेंगे सम्मान