Bihar Politics: `मेरे पिता ने बचाई थी उनकी सत्ता...`, मीसा भारती के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार
Samrat Choudhary News: मीसा भारती को जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू परिवार गलतफहमी में है. मैं लालू जी के खिलाफ राजनीति में आया हूं.
Samrat Choudhary Counter Attack On Misa Bharti: बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की बेटी और राजद सांसद मीसा भारती ने बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर एक बयान देकर सियासी पारे को काफी चढ़ा दिया है. मीसा भारती ने रविवार (03 नवंबर) को पत्रकारों से कहा कि हमारे पिता लालू यादव से एक ही गलती हुई है, वह ये है कि उन्होंने कम उम्र में ही सम्राट चौधरी को विधायक और मंत्री बना दिया. अब इस पर सम्राट चौधरी ने जोरदार पलटवार किया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू परिवार गलतफहमी में है. मैं लालू जी के खिलाफ राजनीति में आया हूं.
डिप्टी सीएम ने मीसा भारती को जवाब देते हुए कहा कि कहां गलतफहमी में हैं? 1995 से लालू प्रसाद जी के अत्याचार से राजनीति में आया हूं. लालू जी के खिलाफ राजनीति में आया हूं. उनके खिलाफ भी जीत कर आया हूं. लालू प्रसाद जी के खिलाफ ही मेरा परिवार संघर्ष करके आया. लालू जी को मैं वो दिन को याद दिलाना चाहता हूं. लालू जी के साथ जब मेरा परिवार था तब उनको सत्ता में बचाने का काम किया गया. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि लालू जी को अपने परिवार के लोगों को राजनीति में लाने की आदत है. दूसरों को लाने की औकात नहीं है.
ये भी पढ़ें- 'मेरे पिता लालू जी से गलती हुई,जो...', मीसा भारती का बहुत बड़ा बयान
उन्होंने कहा कि लालू जी तो बिहार में भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते हैं. हजारों लाठियां खाई इस शरीर पर, लालू प्रसाद के गुंडों ने लाठियां चलाई. मेरे घर तोड़ दिए. हमारे परिवार के 22 लोग निर्दोष होकर भी जेल में थे. हम लोगों ने ह्यूमन राइट्स में जाकर केस जीता. उन्होंने कहा कि लालू यादव का परिवार कभी भी यह बात नहीं कहता है कि हमने 15 सालों में क्या किया? यह बार-बार कहते हैं कि नीतीश कुमार ने 18 साल में क्या किया?
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!