Good News: बिहार के रेल यात्रियों को संजय झा ने दी बड़ी खुशखबरी, इन स्टेशनों पर भी रुकेगी ट्रेन
Sanjay Jha: जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि अब तमुरिया स्टेशन पर जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस और घोघरडीहा स्टेशन पर सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेना का ठहराव होगा.
पटना: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने बिहार के रेल यात्रियों का बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल बीते दिनों संजय झा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ये मांग की थी कि जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस का ठहराव तमुरिया स्टेशन और सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का घोघरडीहा में ठहराव में दिया जाए. जिसके बाद रेल मंत्री ने संजय झा की मांग पर त्वरित संज्ञान लेते हुए इन स्टेशनों पर दोनों ठहराव को मंजूरी दे दी गई है. ट्रेन के ठहराव होने के बाद से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है.
संजय कुमार झा ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी देते हुए लिखा कि माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पत्र का त्वरित संज्ञान लेते हुए तमुरिया स्टेशन पर जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस और घोघरडीहा स्टेशन पर सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन के ठहराव को मंजूरी देने तथा झंझारपुर स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने के लिए आपको हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद. बता दें कि कई दिनों से इन दोनों स्टेशनों पर दोनों ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही थी.
बता दें तमुरिया स्टेशन पर जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर लोगों ने कई बार आंदोलन भी किया. रेलवे स्टेशन के आसपास स्थित 20 से ज्यादा गांवों के हजारों लोगों के लिए रेलवे ही यात्रा का एक मात्र साधन है. लोग तमुरिया स्टेशन से ही अपनी यात्रा प्रारंभ करते है. ऐसे में दोनों स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव से लोगों को काफी सहूलियत मिलने वाली है. बता दें कि संजय झा इससे पहले भी राज्य में रेलवे के विस्तार और यात्रियों की सुविधा को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखते रहे हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!