पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक में रविवार को बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने अमित शाह से नेपाल से सटे कोसी और मिथिलांचल के इलाकों में हाई डैम बनाने की मांग की. संजय झा ने हाई डैम बनाने को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दिया, जिससे गृह मंत्री अमित शाह खासे प्रभावित हुए. प्रेजेंटेशन को देखने के बाद अमित शाह बोले, आप पूरी डीटेल दीजिए. इसमें जो भी मदद हो सकती है, मैं करूंगा. बता दें कि बिहार का कोसी और मिथिलांचल का इलाका हर साल बरसात के दिनों में बाढ़ से प्रभावित होता रहता है. बाढ़ से निजात दिलाने को लेकर ठोस कोशिशों की दिशा में संजय झा ने नेपाल से सटे इलाकों में एक हाई डैम की परिकल्पना प्रस्तुत की है. अगर संजय झा का यह सपना साकार हो जाता है तो कोसी और मिथिलांचल को न केवल बाढ़ से निजात मिलेगी, बल्कि हर साल होने वाले जान और माल की बर्बादी भी रुक जाएगी और क्षेत्र को खुशहाल होने से कोई रोक नहीं सकता. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एजेंडे में नहीं था हाई डैम का मसला, फिर भी प्रेजेंटेशन


  • पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक के एजेंडे में कोसी हाई डैम का मसला शामिल नहीं था. फिर भी संजय झा ने यह मुद्दा उठाया 

  • बैठक की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोसी हाई डैम के संबंध में मांगी विस्तृत जानकारी

  • कोसी परियोजना के संबंध में भारत-नेपाल समझौते पर 25 अप्रैल, 1954 को किये गये थे हस्ताक्षर

  • 1973 में वाईके मूर्ति और 1975 में कंवर सेन समिति की सिफारिशों के बाद 1980 में तैयार की गई थी कोसी हाई डैम की रिपोर्ट

  • दिसंबर 1991 में नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान सप्त कोसी उच्च बांध बहुउद्देशीय परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के संबंध में भारत सरकार और नेपाल सरकार के बीच बनी थी सहमति

  • 2004 में इस मुद्दे पर भारत और नेपाल के बीच एक समझौता हुआ और उसी साल नेपाल में दोनों देशों का एक संयुक्त कार्यालय भी खुला

  • पिछले दो दशकों में न तो हाईडेम के निर्माण के संबंध में डीपीआर बन पाई है और न ही इस दिशा में धरातल पर कोई खास प्रगति हो पाई है

  • नेपाल में हाईडैम बन जाने पर बिहार में नियंत्रित पानी आएगा, जिससे उत्तर बिहार में हर साल आने वाली बाढ़ का स्थाई समाधान हो सकेगा

  • अंतरराष्ट्रीय सीमा पार नेपाल से आने वाली नदियों की बाढ़ के कारण उत्तर बिहार के बड़े इलाके में हर साल जान-माल को भारी नुकसान पहुंचता है

  • जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने जून 2019 में भारत सरकार के जलशक्ति मंत्री को पत्र लिखकर हाईडैम का डीपीआर तैयार कराने का अनुरोध किया था

  • संजय कुमार झा ने अगस्त 2020 में भारत सरकार के विदेश मंत्री से मिलकर हाईडैम का डीपीआर तैयार कराने के संबंध में चर्चा की थी.


नीतीश कुमार के सपने को पूरा कराने की राह पर संजय झा


कोसी डैम को लेकर 2002 में बिहार के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात का ही असर था कि भारत और नेपाल के बीच एक समझौता हुआ है और 2004 में नेपाल में दोनों देशों का एक संयुक्त कार्यालय खोला गया था. इसके बाद 2006 में कोसी डैम को लेकर डीपीआर भी तैयार किया गया था. इस तरह कोसी और मिथिलांचल क्षेत्र को बाढ़ से राहत दिलाने का सपना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देखा था और आज उनके जल संसाधन मंत्री संजय झा इस सपने को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं. 


मिथिलांचलवासी होने के नाते संजय झा ने झेला है बाढ़ का दर्द 


संजय झा मिथिलांचल से आते हैं और बाढ़ की विभीषिका को उन्होंने झेला है. इसलिए जल संसाधन मंत्री होने के नाते उन्होंने बाढ़ से क्षेत्रवासियों को राहत दिलाने की पुरजोर कोशिश शुरू कर दी है. इस कोशिश को एक बल मिला है केंद्रीय गृह मंत्री के आश्वासन से. राजनीति अपनी जगह है, लेकिन अगर संजय झा की कोशिशें परवान चढ़ीं और अमित शाह ने अपनी ओर से इसे पूरा कराने में मदद की तो न केवल कोसी और मिथिलांचल, बल्कि पूरे उत्तर बिहार का कायाकल्प हो जाएगा.