Jharkhand Chunav 2024: संजय सेठ ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- हेमंत सोरेन और कांग्रेस ने ठगने का काम किया
Jharkhand Chunav 2024: भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय सेठ ने इंडिया गठबंघन पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी ने विपक्ष के भ्रष्टाचार की दुकान को बंद करने का संकल्प लिया है. झारखंड में विपक्ष के नेताओं को यही डर सता रहा है.
रांची: भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया. संजय सेठ ने कहा कि, " 'इंडिया' ब्लॉक में चल रही सीटों की खींचतान जगजाहिर है. उन्हें लड़ने दें, हम कुछ नहीं कहेंगे. हम अपनी ताकत से चुनाव लड़ रहे हैं. विपक्ष के मन में पीएम मोदी को लेकर डर है. विपक्ष की कोशिश केवल पीएम मोदी को रोकने की है क्योंकि वह तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी ने विपक्ष के भ्रष्टाचार की दुकान को बंद करने का संकल्प लिया है. झारखंड में विपक्ष के नेताओं को यही डर सता रहा है, जिन्होंने अरबों रुपये इकट्ठा किए हैं, पीएम मोदी उनसे जरूर हिसाब लेंगे."
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान सरकार के खिलाफ लहर है. हेमंत सोरेन और कांग्रेस पार्टी ने लोगों को छलने का काम किया है. ऐसे में यहां की जनता परिवर्तन चाहती है। मुझे पूरा विश्वास है कि राज्य में भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
वहीं, झारखंड के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पीएम मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित कुल 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है. भाजपा राज्य की 81 में से 68 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर चुकी है. प्रदेश में 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी.
इनपुट- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!