जमशेदपुर: केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड भाजपा के विधानसभा चुनाव के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान आज जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने टाटानगर रेलवे स्टेशन जाकर 15 सितंबर को होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी के सरकारी कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर के प्लेटफार्म नंबर 1 पर भी जाकर उन्होंने निरीक्षण किया. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश मंत्री सह पीएम नरेन्द्र मोदी के सभा के प्रभारी नंदजी प्रसाद एवं जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं इस दौरान जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल एवं एसडीओ धालभूम पारुल सिंह मौजूद रहे. शिवराज सिंह ने प्रशासनिक पदाधिकारी से पीएम नरेंद्र मोदी की कार्यक्रम की नियमित जरूरी चर्चा कर जानकारी लिया. शिवराज सिंह चौहान वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान का जायजा लिया. इस दौरान शिलराज सिंह चौहान ने कहा कि 15 सितंबर को पीएम मोदी झारखंड के जमशेदपुर शहर आ रहे हैं. इस दिन राज्य को वो 3 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को बताया जंगलराज का युवराज, कहा- आरजेडी मतलब अराजकता


इसके अलावा झारखंड के सीएम फेस के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी का चेहरा चुनाव में कौन होगा, इस बाता का फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा. बता दें कि शिवराज सिंह चौहान जमशेदपुर में होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड राज्या बनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब राज्ये के विकास के नये आयाम स्थापित कर रहे हैं.


इनपुट- रणजीत कुमार ओझा


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!