Bihar Politics: फरवरी महीने में ही बिहार में सियासी तपिश महसूस की जाने लगी है. लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में अब राजनीतिक हलचल काफी बढ़ चुकी है. INDIA ब्लॉक के 2 बड़े दल कांग्रेस और राजद पूरी तरह से चुनावी मोड में दिखाई दे रहे हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जैसे ही राज्य से बाहर निकली तेजस्वी यादव अपनी जन विश्वास यात्रा पर निकल चुके हैं. जिसको लेकर बयानबाजी भी जारी है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कांग्रेस और राजद पर हमला करते हुए दोनों दलों की यात्राओं की स्ट्रेटजी भी समझा दी. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस और राजद की ओर से अपने-अपने राजकुमारों को लॉन्च करने की कोशिश की जा रही है. ये यात्रा इसी का हिस्सा हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी नेता ने कहा कि दोनों दल अपने-अपने राजकुमारों को यात्राओं की नौटंकी से लांच करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव पर इसका कोई असर नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि यदि इसका कोई असर होता तो तीन बड़े हिंदी भाषी राज्यों में कांग्रेस की हार न होती. उन्होंने कहा कि कोई बेटे को पीएम प्रोजेक्ट करने में लगा है, तो कोई बेटा-भतीजा को सीएम बनाने के लिए बेचैन है. ये लोग देश की सेवा क्या करेंगे? सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव के 'माई-बाप' वाले बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि आरजेडी केवल माई (MY) की पार्टी है, इसलिए तेजस्वी यादव की यात्रा में बस यही दो समुदाय दिखा, BAAP तो गायब था.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'तेजस्वी ने नहीं दी कोई नौकरी...', जानें जीतन राम मांझी ने क्यों कहा उनको ज्ञान ही नहीं


उन्होंने कहा कि राजद को जब भी सरकार बनाने का मौका मिला, केवल दो समुदाय का खास ख्याल रखा गया. इसी के तहत संजय यादव को राज्यसभा भेजा गया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को लालू-राबड़ी के 15 साल बनाम नीतीश कुमार के 17 साल पर जनता को बिंदुवार जवाब देना चाहिए. आरजेडी के कुशासन में सड़कें जर्जर थीं, दिनदहाड़े हत्याएं होती थीं, फिरौती के लिए अपहरण होते थे, शाम के बाद बाजार बंद हो जाते थे और गांव लालटेन युग में जी रहे थे.