Bihar News: भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को मंगलवार (26 सितंबर) को हार्ट अटैक के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तुरंत ही उनकी एंजियाग्राफी कराई गई और आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. अब उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, शाहनवाज हुसैन की तबीयत कल से बेहतर है. आईसीयू से अब उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


भागलपुर के पूर्व सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन को मुंबई में कल देर शाम दिल का दौड़ा पड़ा. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. इसको लेकर बिहार में प्रार्थनाओं का दौड़ शुरू हो चुका है. भागलपुर भाजपा ने बूढ़ानाथ मन्दिर में बाबा बूढ़ानाथ का जलाभिषेक कर शाहनवाज हुसैन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.


ये भी पढ़ें- 'त्वमेव माता च पिता त्वमेव' वाला काम कर रहे हैं नीतीश कुमार, रामकृपाल यादव ने कहा- CM ने कर दिया है सरेंडर


भाजपा जिलाध्यक्ष समेत कई भाजपा नेताओं ने उनके लिए प्रार्थना की. जिलाध्यक्ष सन्तोष साह ने कहा कि वह जनप्रिय नेता हैं. कल अचानक उनके सीने में दर्द हुआ जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शाहनवाज हुसैन के साथ रहने वाले भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता आलोक सिंह ने बताया कि उनकी तबियत में अब सुधार है. आईसीयू से उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. उनके लिए हर कोई दुआ और प्रार्थना कर रहा है.