पटना: Bihar Politics: अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने मोदी सरकार पर आज जमकर हमला बोला है. तेज प्रताप यादव ने 2024 और 2025 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए मंगलवार को कहा कि जो लोग दूसरों को घर से बाहर निकालता है, उन्हें बेदखल करता है और उनका घोंसला तोड़ता है. एक दिन ऐसा करने वालों का भी घोंसला टूट जाता है. बता दें कि तेज प्रताप ने बातें राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने को लेकर पुछे गए सवाल पर कहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


तेज प्रताप यादव ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होना भाजपाइयों को मुंहतोड़ जवाब है. ये बताता है कि  किसी का घर नहीं उजाड़ना चाहिए. बीजेपी ने महागठबंधन का घर भी उजाड़ने का काम किया है. उनका भी घर 2024-2025 में उजड़ जाएगा. एक कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि जाल बिछे या पार्क का उद्घाटन हो रहा है ये अच्छी बात है. राज्य के पार्कों का विकास नए तरीके से हो रहा है. पेड़-पौधे और पार्क हैं तो हम हैं.


वहीं बीजेपी विधायक के नहीं आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायक तो गायब हो चुके हैं. तेज प्रताप यादव से जब पूछा गया कि जिस तरह से लालू यादव और तेजस्वी यादव के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगे हैं क्या लगता है? तेज प्रताप यादव ने इसके जवाब में कहा कि वह लोग पीछे नहीं लगेंगे तो उन लोगों का सिस्टम खराब हो जाएगा. लालू यादव से ही उनकी रोजी-रोटी जो चल रही है. मेन बात पेट का सवाल है. हमारे ऊपर जो टारगेट कर रहे हैं तो वो नहीं करेंगे तो उनको कोई नहीं पूछेगा.


ये भी पढ़ें- Bihar News: बच्चों को स्कूल में बंद कर मोबाईल चार्ज करने लगे ‘गुरुजी’, आरोपी प्रधानाध्यापक निलंबित