पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री औऱ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य में प्रशासनिक अराजकता, गवर्नेस समाप्त होने और वित्तीय कुप्रबंधन का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने एक सरकारी कर्मचारी द्वारा इस्तीफा देने के मामले पर भी सवाल उठाया है. तेजस्वी यादव ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर बिहार के एक सरकारी पदाधिकारी का इस्तीफा पत्र शेयर किया है जो कि समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी प्रखंड के पंचायत राज पदाधिकारी का है. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को संबोधित करते हुए अपना इस्तीफा लिखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने अपने पत्र में लिखा कि वर्तमान में मैं शाहपुर प्रखंड में पदस्थापित हूं. साथ ही मोहनपुर प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार भी मेरे पास है. तेजस्वी ने राज्य सरकार सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी समेत अन्य सेवाओं के अधिकारी किन विषम परिस्थितियों में कार्य कर रहे है तथा किन कारणों से इस्तीफ़ा दे रहे है यह उसका छोटा सा नमूना है.


ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में डूबने से 10 बच्चों की मौत, सीएम नीतीश हुए मर्माहत, 4-4 लाख अनुग्रह राशि की घोषणा


तेजस्वी यादव ने आगे सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए लिखा कि जब प्रदेश के मुखिया सदैव सुषुप्त अवस्था में रहे तो ऐसा होना लाज़िमी है. जब मुख्यमंत्री टायर्ड और उनके मातहत अधिकारी रिटायर्ड हो तो ऐसी बदतर स्थिति होना स्वाभाविक है. वहीं इस्तीफा देने वाले प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने लिखा है कि बिना संसाधन के मैं विभागीय कार्य करने में असमर्थ हूं. स्वेच्छा से मैं निम्न कारणवश त्याग पत्र दे रहा हूं. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने इसके अलावा समय पर वेतन न मिलने के साथ साथ और भी कई कारण बताए हैं अपने इस्तीफा देने का. बता दें कि तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!