‘वैनिटी वैन में एक्टर बैठते हैं...’ तेजस्वी ने प्रशांत किशोर पर लगाया आंदोलन को कुचलने का आरोप
Bihar Politics: बिहार में प्रशांत किशोर के वैनिटी वैट को लेकर सियासत जारी है. इस मामले में अब राजद नेता औऱ पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है.
पटना: बिहार में बीपीएससी द्वारा आयोजित 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने के लिए लगातार विरोध हो रहा है. एक गर्दनीबाग में छात्रों का प्रदर्शन जारी है. वहीं दूसरी तरफ गांधी मैदान में प्रशांत किशोर गांधी मूर्ति के नीचे परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए है. वहीं इस मामले पर अब राजनीति भी खूब हो रही है. जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव यहां पर आएं और वो इस आंदोलन को लीड करें, हम उनके पीछे चलने के लिए तैयार हैं.
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष के 'राजकुमार' कड़ाके की ठंड में घर पर आराम कर रहे हैं. वहीं इस मामले में अब राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. तेजस्वी यादव ने बीपीएससी विरोध प्रदर्शन पर कहा कि इस मुद्दे का अब राजनीतिकरण किया जा रहा है. बिहार के लोगों को पहचानना होगा कि ये लोग कौन हैं जो लगातार सरकार की बी टीम बने हुए हैं. जिन्होंने इस स्वतः आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. एक तरह से आंदोलन को खत्म करने का प्रयास किया गया."
वहीं प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन को लेकर हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि, "आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की गई. वैनिटी वैन में एक्टर बैठते हैं और निर्माता और निर्देशक उन्हें बैठाते हैं. हम जानते हैं कि निर्माता कौन है और निर्देशक कौन है और एक्टर को क्यों बैठाया गया, सबको पता है." बता दें कि प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन को लेकर भी खूब बवाल हो रहा है. तेजस्वी यादव के अलावा बीजेपी, जेडीयू और राजद के कई नेताओं ने प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन पर हमला बोला है.
लोगों का आरोप है कि प्रशांत किशोर 4 करोड़ के वैनिटी वैन में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके लिए वो हर दिन 25 लाख का रेंट भी दे रहे हैं. वहीं इस मुद्दे पर अब प्रशांत किशोर का जवाब सामने आया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि जिन्हें उनके वैनिटी वैन दिक्कत है वो इसे ले जाएं और 25 लाख रुपए दे जाएं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!