Rumeysa Gelgi: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दुनिया की सबसे लंबी महिला रूमेसा गेलगी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रूमेसा तुर्किश एयरलाइंस के साथ सफर करती नजर आ रही हैं. फ्लाइट में उनकी असाधारण लंबाई के कारण वे स्ट्रेचर पर लेटकर यात्रा कर रही हैं.
Trending Photos
World tallest woman Rumeysa Gelgi: दुनिया की सबसे लंबी महिला रूमेसा गेलगी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने यह खिताब दिया है. उनकी यह उपलब्धि उनकी पहचान है, लेकिन उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में कई मुश्किलें भी हैं. सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि रूमेसा फ्लाइट में बैठकर यात्रा नहीं कर पातीं. जब भी उन्हें फ्लाइट में सफर करना होता है, तो उन्हें स्ट्रेचर पर लेटना पड़ता है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रूमेसा को तुर्किश एयरलाइंस के साथ सफर करते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि फ्लाइट में वह स्ट्रेचर पर लेटकर कैसे यात्रा करती हैं.
ये भी पढ़ें: शराबी प्रेमी की प्रेमिका की कार से गिरकर मौत, पत्नी ने सौतन पर ठोका 70 लाख का केस
सोलियोसिस बीमारी से जूझ रहीं रूमेसा
इस मामले पर रूमेसा गेलगी ने बताया कि उन्हें "सोलियोसिस" नाम की बीमारी है, जिसमें रीढ़ की हड्डी मुड़ जाती है. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी में 2 लंबे रॉड और 30 स्क्रू लगे हुए हैं, जो उन्हें झुकने या मुड़ने से रोकते हैं. रूमेसा का कहना है कि फ्लाइट में सफर करने के लिए स्ट्रेचर पर लेटना उनके लिए सबसे सुरक्षित तरीका है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर लोग एयरलाइंस की सुविधाजनक सेवाओं की सराहना कर रहे हैं. वहीं, कई लोग रूमेसा गेलगी की जिंदगी से प्रभावित हुए और उनकी मजबूती को प्रेरणादायक बताया. कुछ लोगों ने उन्हें "तुर्की का खजाना" कहते हुए उनकी तारीफ की.
दुनिया की सबसे लंबी महिला
रूमेसा गेलगी की असाधारण लंबाई का कारण एक दुर्लभ बीमारी है, जिसे "विवर सिंड्रोम" कहा जाता है. यह एक जेनेटिक म्यूटेशन की वजह से होता है. रूमेसा का जन्म सामान्य बच्चों से अलग बड़े आकार के साथ हुआ था. विवर सिंड्रोम के कारण व्यक्ति का शरीर जन्म के समय या बचपन में असामान्य रूप से तेजी से विकसित होता है. यही वजह है कि रूमेसा की लंबाई इतनी ज्यादा है और उन्होंने दुनिया की सबसे लंबी महिला का खिताब हासिल किया है.