Bihar Politics: तेजस्वी यादव परिवारवाद और भ्रष्टाचार में लिप्त, अब यहां कानून का राज: नित्यानंद राय
Bihar Politics: नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जैसे परिवारवादी दलों के नेता, जो हमेशा भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं, इस तरह के बयान देते रहते हैं. मेरा मानना है कि परिवारवादी पार्टी के लोगों को ऐसा ही लगता है.
पटनाः Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को हैक किए जाने का आरोप लगाया. उनके मुताबिक भाजपा ने ये काम किया है. उनके इस आरोप का केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जवाब दिया.
नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जैसे परिवारवादी दलों के नेता, जो हमेशा भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं, इस तरह के बयान देते रहते हैं. मेरा मानना है कि परिवारवादी पार्टी के लोगों को ऐसा ही लगता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर काफी आगे बढ़ चुका है. नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाकर, कानून-व्यवस्था स्थापित कर और उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल बनाकर बिहार का भविष्य सुरक्षित किया है.
यह भी पढ़ें- Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद में एंट्री करेंगे रूपेश पाण्डेय! राज्यपाल कोटे की सीट पर सियासत तेज
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एनडीए के सभी घटक दल, चाहे वे कोई भी हो, विकास में विश्वास करने वाले दल हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में हम विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. वहीं बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की यात्रा आगे बढ़ रही है. जिसमें हम सब भागीदार है.
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव के चुनावी वादों में कोई दम नहीं है. बिहार की जनता ने उन्हें 15 साल तक शासन करने का मौका दिया. उनके पिता और उनकी माता जी प्रदेश के सीएम रहे, ऐसे में उन्हें प्रदेश की जनता को बताना चाहिए कि इस दौरान उन्होंने विकास के कौन-कौन से काम कराए.
उन्होंने बिहार को केवल बदनाम करने का काम किया है. एनडीए सरकार ने पहले भी जनता से किये गए वादों को पूरा करने का काम किया है और हम आगे भी जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.
इनपुट- आईएएनएस के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!