Bihar News: तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा में बड़ा हादसा, काफिले की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौत, 10 अन्य घायल
Tejashwi Yadav Jan Vishwas Yatra: ये घटना पूर्णिया के मुफस्सिल थाना के बेलौरी के पास हुई. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव के पुलिस स्कॉट में शामिल एक जीप और एक कार में भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर में पुलिस स्कॉट वाहन के चालक की मौके पर मौत हो गई.
Tejashwi Yadav Jan Vishwas Yatra: तेजस्वी यादव इन दिनों जन विश्वास यात्रा में व्यस्त हैं. उनकी जन विश्वास यात्रा में सोमवार (26 फरवरी) की देर रात बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. उनके काफिले की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई जबकि आठ से अधिक जवान घायल हो बताए जा रहे हैं. ये घटना पूर्णिया के मुफस्सिल थाना के बेलौरी के पास हुई. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव के पुलिस स्कॉट में शामिल एक जीप और एक कार में भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर में पुलिस स्कॉट वाहन के चालक की मौके पर मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी हैं. घायलों का इलाज पूर्णिया जीएचसीएच में चल रहा है.
इस हादसे में मरने वाले ड्राइवर का नाम मोहम्मद हलीम बताया जा रहा है जो पूर्णिया का रहने वाला था. सूचना मिलते ही एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा जीएमसीच पहुंचे जहां उन्होंने चिकित्सक को सभी घायलों के उचित इलाज का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव के जनविश्वास यात्रा के काफिले की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा रही कार से टकरा गई. इस कार में सवार तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. वहीं एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि एस्कॉर्ट गाड़ी और कार के बीच टक्कर हुई है. जिसमें एक की मौत हुई है जबकि 6 पुलिसकर्मी समेत कई सिविलियन घायल है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यात्रा बिहार में जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं. उनकी ये यात्रा 20 फरवरी को मुजफ्फरपुर से शुरू हुई थी. इस यात्रा के दौरान तेजस्वी सभी 38 जिलों का दौरा करेंगे. तेजस्वी की ये यात्रा 1 मार्च तक चलेगी. जन विश्वास यात्रा का दूसरा चरण 25 फरवरी से शुरू हुआ था और इसका समापन 28 फरवरी को होगा. दूसरे चरण के तहत लगभग 1400 किलोमीटर का रोड शो होगा.