Happy News Year 2025 के लिए तेजस्वी यादव ने लिया बड़ा वचन, करेंगे ये काम
Tejashwi Yadav News: तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को `नंबर 1 राज्य` बनाने हमारा एक होना ही एकमात्र मंत्र है. उन्होंने बिहार को नई मंजिल तक ले जाने का वचन लिया है.
Tejashwi Yadav News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नए साल प्रदेश एवं देशवासियों को नए वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी हैं. नए साल के लिए राजद नेता ने एक बड़ा वचन भी लिया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- नया साल बिहार के लिए नई उमंगें और नई आशाएं लेकर आ रहा है. नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह, नए साहस और नए संकल्प के साथ बिहार को नई दिशा और नई मंज़िल तक ले जाने का वचन लेते हैं. बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बिहार को नंबर-1 राज्य बनाने के लिए हमें एक सूत्र, एक बंधन में बंध कर एकजुट होकर एक लक्ष्य के लिए जी जान से काम करना होगा. हमारा एक होना ही एकमात्र मंत्र है बिहार को "नंबर 1 राज्य" बनाने का.
बता दें कि 2025 में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में नये सदस्य का आगमन होने जा रहा है. नए साल में तेजस्वी यादव एक बार फिर से पिता बनने जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री गर्भवती हैं और वो कोलकाता में आराम कर रही हैं. इस बात से लालू परिवार के सभी सदस्य काफी खुश हैं. तेजस्वी यादव और राजश्री की अभी एक बेटी कात्यायनी है जिसका जन्म 27 मार्च 2023 को हुआ था. चैत्र नवरात्रि के दौरान पोती का जन्म होने पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने तेजस्वी-राजश्री के बेटी का नाम कात्यायनी रखा था.
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सभी को नए वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने आशा जताई कि वर्ष 2025 समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों के लिए सुख, शान्ति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताओं का वर्ष होगा. सीएम ने कहा कि आने वाले वर्ष में बिहार देश ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना सकेगा. उन्होंने न्याय के साथ बिहार के सर्वांगीण विकास एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार का निर्माण होगा.