Bihar Assembly Election 2024: बिहार में अगले साल यानी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. जनता को अपने पक्ष में करने के लिए सभी दल 'मुफ्त' वाली योजनाओं का वादा करने में जुटे हैं. इसमें राजद नेता तेजस्वी यादव सबसे आगे नजर आ रहे हैं. इस बार सीएम नीतीश कुमार से सत्ता छीनने को बेताब तेजस्वी यादव दनादन 'मुफ्त' वाली स्कीम के सपने दिखाने में जुटे हैं. वे अब तक बिहार में 200 यूनिट फ्री बिजली, वृद्धा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने के अलावा महिलाओं को 2,500 रुपये देने के लिए 'माई-बहन मान योजना' का ऐलान कर चुके हैं. राजद नेता के वादे यकीनन नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की परेशानी बढ़ाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव उन सारे वादों को दोहराने में जुटे हैं, जो सफल हो चुके हैं. मुफ्त बिजली वाली स्कीम दिल्ली में हिट हो चुकी है. यहां अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की योजना लागू की थी. इस योजना की बदौलत ही केजरीवाल की 2019 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी हुई थी. यह योजना पिछले 9 सालों से चल रही है और मार्च 2025 तक इसे जारी रखने का ऐलान किया गया है. पंजाब में भी भगवंत मान के नेतृत्व में आप सरकार ने 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की योजना लागू कर रखी है. यहां दो महीने के बिजली बिल चक्र के तहत लोगों को 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती है. दिल्ली को देखकर कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और राजस्थान में मुफ्त बिजली की योजनाएं चल रही हैं.


ये भी पढ़ें- 'थक चुके हैं नीतीश कुमार...', CM की 'प्रगति यात्रा' से पहले तेजस्वी ने पूछे 10 सवाल


तेजस्वी यादव ने पेंशन बढ़ाने का आइडिया हिमाचल प्रदेश से लिया है. यहां कांग्रेस ने पुरानी पेंशन लागू करने का वादा करके चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. हालांकि, कांग्रेस का यह वादा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नहीं चल सका था. इन राज्यों में बीजेपी ने उससे सत्ता छीन ली थी. इसके अलावा तेजस्वी ने हाल ही में महाराष्ट्र और झारखंड में हुए चुनाव में महिलाओं की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी को देखकर बिहार में भी महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा कर दिया है. इससे पहले तेजस्वी यादव रोजगार के मुद्दे पर सरकारी नौकरी देने का पूरा क्रेडिट लेने की कोशिश करते रहे हैं.


ये भी पढ़ें- CM नीतीश की 'महिला संवाद यात्रा' टली! अब मुख्यमंत्री ने बनाया नया प्लान, देखें क्या?


बता दें कि , बिहार में नीतीश कुमार की राजनीति थोड़ी अलग रही है. नीतीश कुमार गाहे-बगाहे वादे तो नहीं करते लेकिन राज्य में महिला वोटरों पर उनकी पकड़ की कोई सानी नहीं है. छात्राओं के लिए साइकिल, पोशाक के लिए पैसे, अविवाहित लड़कियों को प्रोत्साहन राशि, पंचायत और निकाय चुनावों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण, सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण नीतीश कुमार के कुछ बड़े कामों में से एक हैं. अब देखना होगा कि इस बार जनता को किसके वादे ज्यादा लुभावने लगते हैं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!