Tejashwi Yadav: राजद के नेता तेजस्वी यादव ने 11 जून 2024 दिन मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में किसी भी मुस्लिम सांसद को शामिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलना चाहिए, चाहे उनकी धर्म या जाति कुछ भी हो. सभी का सम्मान होना चाहिए. पटना में मीडिया से चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि इन लोगों को उन लोगों से घृणा तो है ही. सब लोग यह बात को जानते हैं. सबको साथ लेकर चलना चाहिए, चाहे धर्म या जाति कुछ भी हो. सभी का सम्मान होना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक बात तो तय हो गई है कि इस बार पीएम मोदी बहुत कमजोर प्रधानमंत्री साबित होंगे. देश की जनता ने इस बार भाजपा को नकार दिया है और 240 सीट पर ले आई. जनता ने एक संदेश दिया है. हम विपक्ष के तौर पर मजबूती से उभरे हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष में ज्यादा सीटों का अंतर नहीं है.


लालू यादव के जन्मदिन पर उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश के लोग बधाई दे रहे हैं. हम लोग यही चाहते हैं कि आगे भी वे ऐसे ही जनता की सेवा में लगे रहें. उन्हें सभी लोग गरीबों का मसीहा मानते हैं.


यह भी पढ़ें:बक्सर में लॉकडाउन के हालात, एक क्लिक में पढ़िए बिहार में कैसे आसमान से बरस रही आग!


इससे पहले सोमवार को भी तेजस्वी यादव ने मंत्रिमंडल में शामिल बिहार के लोगों को बड़ा विभाग नहीं दिए जाने पर केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधा था. तेजस्वी यादव ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा था कि बहुत चर्चा हो रही थी कि यह विभाग, वह विभाग मिलेगा. लेकिन, आखिरकार बिहार के मंत्रियों को 'झुनझुना' थमा दिया गया. 


यह भी पढ़ें:Annapurna Devi: अन्नपूर्णा देवी ने संभाला महिला-बाल विकास मंत्रालय का कार्यभार


बिहार इस बार सरकार में निर्णायक भूमिका में है. नीतीश कुमार चाहें तो इस बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल सकता है. जातीय गणना और आरक्षण की सीमा 75 प्रतिशत तक बढ़ाने की मांग को भी आगे बढ़ाना चाहिए.


इनपुट:आईएएनएस