Tejashwi Yadav Bungalow Row: अखिलेश यादव की तरह बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर भी सरकारी बंगले से सामान गायब करने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया है कि वह अपने साथ 5 देशरत्न मार्ग से कीमती सामान भी लेकर चले गए हैं. इस पर बिहार में सियासी बवाल मच गया है. तेजस्वी यादव जैसे ही पटना वापस लौटे तो बीजेपी नेताओं के आरोप पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी को चाहिए इस मामले की जांच भी सीबीआई और ED से कराए. इस दौरान तेजस्वी यादव काफी गुस्से में दिख रहे थे. तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं दावा करता हूं और चैलेंज करता हूं कि बीजेपी पूरे मामले की जांच कराए. उन्होंने कहा कि कौन लोग हैं, जिन लोगों ने हम पर आरोप लगाया. क्या वह भवन निर्माण विभाग के अधिकारी हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजद नेता ने कहा कि कोई भी व्यक्ति उपमुख्यमंत्री के आवास में कैसे घुस गया. उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों को लीगल नोटिस भेजुंगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पास सारी रिकॉर्डिंग है. जब हम उस बंगले (5 देशरत्न मार्ग) गए थे, तब भी मैंने रिकॉर्डिंग कराया था और जब हमने बंगला छोडा है, तब भी हमने रिकॉर्डिंग कर भवन निर्माण विभाग  को भेजा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे पहले तार किशोर जी वहां रहते थे. उनसे जाकर पूछे कि वह क्या लेकर गए थे? तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे छवि को खराब करने की कोशिश की है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- पटना इस्कॉन मंदिर में दुष्कर्म जैसी घटना, तेज प्रताप यादव ने लगाया गंभीर आरोप


वहीं इस मामले पर बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मैं पहले भी बताया हूं कि राजद का घोटाला का और भ्रष्टाचार का इतिहास है, चाहे चारा घोटाला हो, अलकतरा घोटाला हो, बाढ़ के समय दूध घोटाला हो सारे घोटालों का इतिहास है. उनसे अच्छे कामों की उम्मीद नहीं की जा सकती. वह हमेशा अपने इस विचार को उजागर करते रहते हैं, अपनी पार्टी में उनके परिवार का वर्चव हो. उनके बोलने का कोई मतलब नहीं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!