GK Quiz: किस फल के अंदर नहीं बाहर होता है उसका बीज, क्या आप जानते हैं इसका नाम?
Advertisement
trendingNow12466008

GK Quiz: किस फल के अंदर नहीं बाहर होता है उसका बीज, क्या आप जानते हैं इसका नाम?

GK Quiz: यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. वहीं, अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो इन्हें नोट करके रख लें...

GK Quiz: किस फल के अंदर नहीं बाहर होता है उसका बीज, क्या आप जानते हैं इसका नाम?

GK Quiz In Hindi: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं. ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं.जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. .

सवाल - पृथ्वी पर सबसे गर्म जलधारा कौन सी है? 
जवाब - यॅलोस्टोन जलधारा, जो यूएसए में स्थित यॅलोस्टोन नॅशनल पार्क में हैं.

सवाल - भारत की सबसे बड़ा सड़क मार्ग कौन सा है? 
जवाब - ग्रैंड ट्रंक रोड 

सवाल - विश्व का सबसे ऊंचा पुल कौन सा है?
जवाब - चेन्नई में बना दौलताबाद फ्लाइओवर विश्व का सबसे ऊंचा पुल है. 

GK Quiz: काला घोड़ा और सफेद सवारी, एक उतरे तब दूसरे की बारी, जरा बताइए तो ऐसा क्या है?

सवाल - विश्व में सबसे बड़ी ज्वालामुखी कौन सा है?
जवाब - विश्व में सबसे बड़ी ज्वालामुखी माउंट एटना है जो इटली के सिसिली में स्थित हैं. 

सवाल - ऐसा कौन सा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है?
जवाब - दरअसल, अनानास ही वो एकमात्र ऐसा फल है, जो  कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है.

सवाल -  ऐसा कौन सा फल है, जिसका बीज उस फल के बाहर होता है?
जवाब -स्ट्रॉबेरी के बीज फल के अंदर नहीं, बल्कि फल के बाहर होते हैं. स्ट्रॉबेरी के बाहर जो बीज होते हैं, वे छोटे फल होते हैं और उनमें से प्रत्येक में एक बीज होता है.
दूसरा है काजू का फल. इसकी गुठली एक बड़े रसीले फल के बाहर नीचे की ओर जुड़ी होती है, जिसमें काजू गिरी होती है.
तीसरा एक जंगली फल है भेलवां, इसे भिलवां और मराठी में बिब्बा कहा जाता है. भिलवां का बड़ा काला बीज उसके रसीले फल के नीचे जुड़ा होता है. 

GK Quiz: कौन सी बीमारी में केला नहीं खाना चाहिए, वरदान नहीं बन सकता है अभिशाप?

Trending news