Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने बताया, चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी क्या करती है
Bihar Politics: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के पूर्व मंत्री आलोक मेहता के यहां हुई छापेमारी को बीजेपी पर तंज कसा है.
पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो बीजेपी स्वतंत्र एजेंसियों का इस्तेमाल करती है. 2022 में जब सरकार बनी थी तो इसी तरफ पड़े थे छापे बीजेपी के पास इसके अलावा कुछ नहीं है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना से बेतिया जाने के दौरान कही. वहीं तेजस्वी यादव ने अरविंद केजरीवाल के दिल्ली में बिहारी वाले बयान पर कहा चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट में जो नाम जुड़वाने और हटाने का मामला है. महाराष्ट्र में भी लाखों वोटर बाद में जोड़े गए थे. इसमें ज्यादा मुद्दा बनाने के लोग कोशिश कर रहे हैं दूसरे प्रदेश का जो लोग हैं वह तो जुड़ेगा ही.
इंडिया गठबंधन को लेकर अपने दिए गए बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा दिल्ली के संदर्भ में सवाल पूछा गया कि दिल्ली में आप चुनाव लड़ेंगे कि नहीं और इंडिया एयरलाइंस क्यों नहीं दिख रहा है. इंडिया एयरलाइंस से हम लोग लोकसभा चुनाव लड़े हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी अलग, केरल में लेफ्ट पार्टी अलग लड़ी पश्चिम बंगाल में टीएमसी अलग चुनाव लड़ी है. एक नेशनल लेवल पर हमारा इंडिया एयरलाइंस है. बिहार में हम लोग शुरू से महागठबंधन और इंडिया एयरलाइंस एक है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड में आईटी कंपनियां करेंगी निवेश, बनाया गया अत्याधुनिक टावर
आलोक मेहता के यहां ED की छापेमारी पर तेजस्वी यादव ने कहा कि 2022 में जिस दिन हम लोगों की सरकार बनी थी उसके बाद जदयू के जो मंत्री रहे उनके कई रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की गई. राधा चरण सेठ जो एमएलसी उन पर भी छापेमारी हुई थी. विजय चौधरी के रिश्तेदार और ललन सिंह के खास पर भी छापेमारी हुआ. 2018 के बाद आप देखिए डीजीपी का पद हो या अन्य पद आर्नामेंटल ही रह गया है. ना डीजीपी की चलती है और नहीं मुख्य सचिव की चलती है. मुख्यमंत्री कहीं जाते हैं तो उनको बुलाते भी नहीं है. वहीं रिटायर्ड अधिकारी बिहार चलाने का काम कर रहे हैं.
इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!