मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे विधान परिषद उपचुनाव के लिए हो रहे उपचुनाव की लड़ाई अब दिलचस्प हो गई है. दरअसल राज्य के चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में उम्मीदवार उतारने के बाद प्रशांत किशोर की पार्टी अब तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के उपचुनाव में भी चुनावी मैदान में है. पार्टी ने शनिवार को अपने प्रत्याशी का एलान भी कर दिया है. जन सुराज ने मुजफ्फरपुर के डॉ. विनायक गौतम को अपना प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि डॉ. विनायक गौतम पेशे से डॉक्टर और प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट हैं. डॉ. विनायक गौतम अपनी शुरुआती पढ़ाई नेतरहाट स्कूल से करने के बाद देवराज उर्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर से एमबीबीएस की पढ़ाई की है.  इसके अलावा उन्होंने ग्रांट मेडिकल कॉलेज, सर जेजे हॉस्पिटल तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र मुंबई से उन्होंने एमडी रेडियोलॉजी की पढ़ाई की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जन सुराज ने डॉ. विनायक गौतम को अपने प्रत्याशी की घोषणा मुजफ्फरपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना सहित कई अन्य नेता वहां मौजूद रहे. बता दें कि जन सुराज के तरफ से तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उम्मीदवार उतारने से अब यहां की लड़ाई काफी एक दिलचस्प हो गई है. एक एनडीए समर्थित जेडीयू के अभिषेक झा चुनावी मैदान में हो तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की तरफ से राजद के गोपी किशन भी रेस में हैं.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Chunav 2024: 'संथाल परगना की डेमोग्रॉफी कैसे चेंज हुई?' CM हेमंत सोरेन से अर्जुन मुंडा का सवाल


वहीं तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से लोजपा रामविलास के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश रौशन भी निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में हैं. वहीं, अभिषेक झा ने तो यहां से अपना नामांकन पर्चा भी भर दिया है. बता दें तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य रहे देवेश चंद्र ठाकुर के सासंद बन जाने के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. इस सीच पर उम्मीदवार 18 नवंबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. वहीं नामांकन पत्रों की जांच 19 नवंबर को होगी. इसके अलावा उम्मीदवार 21 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. इस सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होने वाला है. वहीं 9 दिसंबर को मतगणना होने वाला है.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!