पटना: पटना पहुंचते ही टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मणिपुर हिंसा को लेकर कहा कि मणिपुर हिंसा और मणिपुर जलने का जहां तक सवाल है इतनी शर्मनाक और दर्दनाक घटना हुई है. जिसे पूरे देश ने देखा, हमारी छवि पूरी दुनिया में खराब हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी जो इस कांड पर 75-80 दिन बाद बोलते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम और उनके मंत्री इन दिनों प्रचार मंत्री बन चुके हैं, ऐसा काम पूरे देश या फिर किसी राज्य में कहीं नहीं हुआ होगा. अगर ताली कप्तान को मिलती है तो गाली भी कप्तान को ही मिलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


उन्होंने आगे कहा कि हमारा 'इंडिया' जीतेगा और जो विपक्ष है वह मांग कर रही है कि प्रधानमंत्री मणिपुर हिंसा मामले पर बात करें. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लिया. उसके बाद प्रधानमंत्री ने इस पर बातचीत की है, मणिपुर में कहा गया कि हमने एक को गिरफ्तार कर लिया है. यह जून का किस्सा है और अब जुलाई में इतने दिन बाद आप कार्रवाई कर रहे हैं. माताओं-बहनों की हम भारत में पूजा करते हैं और उनके साथ इस तरह का दुर्व्यवहार?


ये भी पढ़ें- बेगूसराय में लोक गायक को लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, हुई पिटाई


वहीं उन्होंने कहा कि यह सारी घटना एक सुनियोजित साजिश के तहत की जा रही है और यह भारतीय जनता पार्टी को भी पसंद आ रही है. भाजपा नहीं चाहती है कि मॉनसून सत्र चले क्योंकि बात चलेगी तो काफी दूर तक जाएगी. पूरे विश्व की नजर इस घटना को लेकर भारत की ओर है, कई राज्यों में चुनाव है जिसमें भाजपा के हालात गड़बड़ हैं. ऐसे में सबने कहा है कि 'इंडिया' जीतेगा. 


वहीं विपक्षी एकता की बैठक को लेकर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार में किसी तरह की कोई कमी नहीं है. नीतीश कुमार को कम नहीं आंका जा सकता है. इतना बड़ा जमावड़ा पहले कभी नहीं हुआ और बैठक के बाद इतना बेहतरीन नाम सामने आया है. जिससे सत्ता में बैठी एनडीए पूरी तरह चारों खाने चित्त हो चुकी है. पहले एनसीपी को प्रधानमंत्री ने घोटालेबाज बताया और उसके बाद सत्ता में आने के बाद भाजपा के वाशिंग पाउडर में सब धुल जाते हैं. सिर्फ और सिर्फ विपक्ष पर होती है जांच एजेंसियों की कार्रवाई.एनडीए करे तो रासलीला और हम करें तो कैरेक्टर ढीला, यह खामोश मिजाजी तुम्हें जीने नहीं देगी. इस जमाने में रहना है तो कोहराम मचाना होगा. विपक्ष के एकजुट होने से पूरे देश में आने वाले समय में कोहराम मचेगा. 
रिपोर्ट:शिवम